सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री नारायण राणे ने सभी से स्वतंत्रता संग्राम में शामिल लोगों के बलिदानों को याद करने का आह्वान किया

Posted On: 14 AUG 2022 8:22PM by PIB Delhi

सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय ने आज नई दिल्ली में तिरंगा यात्रा और हर घर तिरंगा अभियान मनाया। इस अभियान का नेतृत्व केन्द्रीय सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्री श्री नारायण राणे ने किया। इस यात्रा में सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय, विकास आयुक्त (एमएसएमई) कार्यालय, इसके क्षेत्रीय कार्यालयों, एनएसआईसी और केवीआईसी के अधिकारियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर बोलते हुए, श्री राणे ने सभी से स्वतंत्रता संग्राम में शामिल लोगों के बलिदानों और उन लोगों को याद करने का आह्वान किया जिनके हम अपने वर्तमान के लिए ऋणी हैं। उन्होंने कहा कि इस देश के सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यमों का सफल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए हमें समेकित और समन्वित तरीके से काम करने की जरूरत है।

***

एमजी/एएम/आर/एजे


(Release ID: 1851932) Visitor Counter : 189
Read this release in: English , Urdu , Telugu