रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत करने के लिए नई दिल्ली में दूसरी भारत-बांग्लादेश त्रि-सेवा स्टाफ वार्ता आयोजित

प्रविष्टि तिथि: 10 AUG 2022 8:19PM by PIB Delhi

दूसरी भारत-बांग्लादेश त्रि-सेवा स्टाफ वार्ता (टीएसएसटी) 10 अगस्त, 2022 को नई दिल्ली में आयोजित की गई। भारतीय पक्ष की ओर से बैठक की सह-अध्यक्षता एकीकृत रक्षा स्टाफ (आईडीएस) मुख्यालय में डिप्टी असिस्टेंट चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड स्टाफ (आईडीसी-ए) ब्रिगेडियर विवेक नारंग और बांग्लादेश की ओर से डायरेक्टर जनरल ऑपरेशन एंड प्लान डायरेक्टरेट आर्म्ड फोर्सेज डिवीज़न ब्रिगेडियर जनरल हुसैन मुहम्मद रहमान ने की।

यह बैठक एक दोस्ताना, गर्मजोशी भरे और सौहार्दपूर्ण माहौल में आयोजित की गई। यहां हुई चर्चा तीनों सेवाओं के मौजूदा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग तंत्र के दायरे में चल रही और नई पहल पर केंद्रित थी और द्विपक्षीय रक्षा जुड़ाव को और मजबूत करने वाली थी।

टीएसएसटी आईडीएस मुख्यालय और बांग्लादेश सशस्त्र बल प्रभाग के बीच रणनीतिक और परिचालन से जुड़े स्तरों पर नियमित वार्ता के माध्यम से दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए स्थापित एक मंच है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/PIC1(5)C7KE.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/PIC2(4)009Q.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/PIC3(1)D8CV.jpg

*****

एमजी/एएम/एबी/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1850761) आगंतुक पटल : 282
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu