इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र में डब्ल्यूआईपीएस (सार्वजनिक क्षेत्र महिला मंच) के स्थापना दिवस की रजत जयंती मनाई गई


आरआईएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने आरआईएनएल कर्मचारियों के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की

Posted On: 09 AUG 2022 7:56PM by PIB Delhi

डब्ल्यूआईपीएस (सार्वजनिक क्षेत्र महिला मंच) के स्थापना दिवस की रजत जयंती आज वीएसपी में भव्य तरीके से मनाई गई। आरआईएनएल की महिला कर्मचारियों को संबोधित करते हुए, आरआईएनएल-वीएसपी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने आरआईएनएल की महिला कर्मचारियों द्वारा कंपनी को छह साल के नुकसान के बाद फिर से चालू करने में असाधारण योगदान की सराहना की। श्री अतुल भट्ट ने कहा, मुझे यह जानकर बहुत खुशी हो रही है कि आरआईएनएल की सार्वजनिक क्षेत्र महिला मंच (डब्ल्यूआईपीएस) ने 1997 में अपनी स्थापना के बाद सफलता के 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं और इस वर्ष रजत जयंती मना रहा है।" उन्होंने इस विशेष अवसर पर आरआईएनएल की सभी महिला कर्मचारियों को बधाई दी और समाज में महिलाओं की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने में उनकी सक्रिय भूमिका के लिए उनकी सराहना की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0016ELI.jpg

श्री अतुल भट्ट ने बैडमिंटन महिला एकल प्रतियोगिता में राष्ट्रमंडल खेल में प्रतिष्ठित स्वर्ण जीतने के लिए सुश्री पी.वी. सिंधु को बधाई दी और कहा कि यह पूरे आरआईएनएल परिवार के लिए गर्व की बात है कि सुश्री पी.वी. सिंधु आरआईएनएल की ब्रांड एंबेसडर हैं।

श्री अतुल भट्ट ने आरआईएनएल की मुख्य महाप्रबंधक और -सामग्री प्रबंधन विभाग की प्रमुख सुश्री शीला प्रियदर्शनी की इस्पात संयंत्र के अत्यंत जटिल आपूर्ति श्रृंखला के प्रबंधन को कुशलतापूर्वक संभालने के लिए बधाई दी। श्री अतुल भट्ट ने कहा, "यह जानकर खुशी हो रही है कि अधिक संख्या में महिलाएं आरआईएनएल में शामिल हो रही हैं और यह गर्व की बात है कि महिलाएं तेजी से और धीरे-धीरे उन क्षेत्रों में भी आगे बढ़ रही हैं जो कभी केवल सशस्त्र बलों की तरह केवल पुरुषों के लिए आरक्षित थे। मैं समाज में महिलाओं की भूमिका के बारे में जागरूकता में सुधार लाने और इसके लिए उनके द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के संदर्भ में उनकी सक्रिय भूमिका के लिए आरआईएनएल के डब्ल्यूआईपीएस को बधाई देता हूं।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002CWUJ.jpg

 

श्री अतुल भट्ट ने डॉ. गीतांजलि बैटमैनबाने को उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति और संदेश निश्चित रूप से महिला प्रतिभागियों को पेशेवर जीवन में और अधिक ऊंचाई हासिल करने के लिए प्रेरित करेंगे।

सम्मानित अतिथि और गीतम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च की प्रो-वाइस चांसलर डॉ. गीतांजलि बैटमैनबाने ने महिलाओं को अपने जीवन में सफलता के लिए समाज में आने वाली कठिनाइयों का सामना करने के लिए साहस की संस्कृति विकसित करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत सबसे कम उम्र की जनसंख्या के लिए जाना जाता है और अगली पीढ़ी की महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में प्रमुख भूमिका निभाएंगी। डॉ. गीतांजलि बैटमैनबाने, श्री अतुल भट्ट और आरआईएनएल के निदेशकों ने आरआईएनएल की कुछ महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया और इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी दिए।

*****

एमजी/एएम/एसकेएस/एसएस


(Release ID: 1850361) Visitor Counter : 250


Read this release in: English , Urdu , Telugu