वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डीआरआई ने अवैध नशीले पदार्थ बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया; 245 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की

Posted On: 03 AUG 2022 5:03PM by PIB Delhi

देश में नशीली दवाओं के निर्माण, बिक्री और वितरण में शामिल ड्रग सिंडिकेट पर अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने हरियाणा के यमुनानगर में एक गैर-कानूनी फैक्‍ट्री का भंडाफोड़ किया, जहां नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस (नियंत्रित पदार्थों का विनियमन) आदेश, 2013 की अनुसूची ए के तहत सूचीबद्ध पदार्थ कंट्रोल्‍ड एफेड्रिन को अवैध रूप से बनाया जा रहा था। एफेड्रिन का उपयोग मेथमफेटामाइन के निर्माण में किया जाता है और इसे एक पार्टी ड्रग जिसे आमतौर पर आइस, क्रिस्टल मेथ, स्‍पीड आदि के रूप में जाना जाता है। इस ऑपरेशन के अलावा 661 किलोग्राम एफेड्रिन और 5,200 किलोग्राम कच्चा माल जब्त किया गया है जिसका मूल्‍य   अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार 133 करोड़ रुपये है।

डीआरआई को विशिष्ट खुफिया जानकारी मिली थी कि हरियाणा के यमुनानगर से सटे ग्रामीण इलाकों में एक गैर-कानूनी फैक्‍ट्री में केमिकल ड्रग्‍स को अवैध तरीके से बनाया जा रहा है। 29 जुलाई, 2022 से दो दिनों की अवधि में फैक्ट्री परिसर में की गई तलाशी के दौरान, 5,200 किलोग्राम से अधिक कच्चे माल के साथ 661 किलोग्राम वजन की एफेड्रिन की एक बड़ी खेप बरामद की गई, जिसका उपयोग इफेड्रिन बनाने के लिए किया जाना था। केमिकल ड्रग्‍स के निर्माण के लिए इस्तेमाल किए जा रहे सेंट्रीफ्यूज और ग्लास लाइन रिएक्टर जैसे उपकरण भी बरामद किए गए। इस मामले में एक फाइनेंसर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है।

एक अन्य मामले में, डीआरआई अधिकारियों ने बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति के बैग की तलाशी में 16 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में 112 करोड़ रूपये है। इस हेरोइन को ट्रॉली बैग में छुपाया गया था। यह व्यक्ति इथोपिया के अदीस अबाबा से सुबह की फ्लाइट से बेंगलुरु पहुंचा था और नई दिल्ली जा रहा था, इस दौरान ही सूचना के आधार पर इसकी तलाशी में हेरोइन मिलने पर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

अवैध ड्रग्‍स का निर्माण करने वाली इस फैक्ट्री के खुलासे से ऐसी दवाओं के निर्माण, बिक्री और वितरण में लगे ड्रग सिंडिकेट को एक बड़ा झटका लगा है, जो भारत के युवाओं के स्‍वास्‍थ्‍य से खिलवाड़ कर रहे हैं। डीआरआई भारत को नशीले पदार्थों और ड्रग्‍स के खतरे से बचाने के लिए कड़े प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिनके व्यापक सामाजिक-आर्थिक निहितार्थ हैं। वित्तीय वर्ष 2021-22 में देशभर में अपनी जांच के माध्‍यम से डीआरआई ने 3,463 किलोग्राम हेरोइन, 208 किलोग्राम स्यूडोएफ़ेड्रिन और 321 किलोग्राम कोकीन को जब्त किया है  जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में लगभग 19,800 करोड़ रुपये है।

***

एमजी/एएम/एसएस/एसके


(Release ID: 1849127) Visitor Counter : 174


Read this release in: English , Urdu