रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

थल सेनाध्यक्ष भूटान दौरे के लिए रवाना

प्रविष्टि तिथि: 29 JUL 2022 2:06PM by PIB Delhi

थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल मनोज पांडे 29 जुलाई से भूटान के दौरे पर रवाना हुए। ये यात्रा दोनों देशों के अद्वितीय और समय की कसौटी पर खरे उतरे द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाएगी। इन संबंधों की विशेषता अटूट भरोसा, सद्भावना और पारस्परिक समझ रही है।

भूटान के तीसरे राजा, महामहिम जिग्मे दोरजी वांगचुक की स्मृति में थिंपू में बनाए गए राष्ट्रीय स्मारक चोर्टेन में श्रद्धांजलि अर्पित करके भारतीय सेनाध्यक्ष अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे। सेना प्रमुख भूटान के चौथे राजा से भी मुलाकात करेंगे। सेना प्रमुख दोनों सेनाओं के बीच मजबूत सांस्कृतिक और पेशेवर संबंधों को आगे बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए रॉयल भूटान सेना में अपने समकक्ष के साथ व्यापक चर्चा भी करेंगे।

डोचुला स्थित ड्रुक वांग्याल खांग जांग चोर्टेन्स में श्रद्धांजलि अर्पित करके सेना प्रमुख अपनी यात्रा का समापन करेंगे। इन चोर्टेन्स को रॉयल भूटानी सेना के शहीद वीरों के सम्मान में स्थापित किया गया था जिन्होंने विद्रोहियों के खिलाफ अभियान में सर्वोच्च बलिदान दिया था।

 

********

एमजी/एएम/जीबी/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1846842) आगंतुक पटल : 225
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Bengali , Tamil