वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री, श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने इथियोपिया के उद्योग मंत्री श्री मेलाकू अलेबेल से मुलाकात की
दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के लिए कारोबार में शामिल उत्पादों में विविधता लाने की आवश्यकता: श्रीमती पटेल ने भारत पहुंचे इथियोपिया के उद्योग मंत्री से कहा
Posted On:
19 JUL 2022 7:29PM by PIB Delhi
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री (एमओएस), श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आज इथियोपिया के उद्योग मंत्री श्री मेलाकू अलेबेल से मुलाकात की, जो भारत-अफ्रीका विकास साझेदारी पर 17वें सीआईआई-एक्जिम बैंक कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए नई दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
दोनों नेताओं ने भारत-इथियोपिया द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। पारंपरिक घनिष्ठ संबंधों पर प्रकाश डालते हुए, जिसमें अब पारस्परिक और मौजूदा वक्त की प्रासंगिकता वाले सभी क्षेत्र शामिल हैं, दोनों मंत्रियों ने सहमति व्यक्त की कि दोनों देशों के बीच आर्थिक और वाणिज्यिक साझेदारी को बढ़ाने की काफी संभावनाएं हैं। दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए कारोबार में शामिल उत्पादों के विविधीकरण की आवश्यकता को स्वीकार किया। माननीय मंत्री अलेबेल ने अधिक एफडीआई आकर्षित करने के लिए इथियोपिया सरकार के प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने इथियोपिया में भारतीय निवेश की भी सराहना की जिसमें 650 भारतीय कंपनियां 75,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान कर रही हैं। माननीय राज्य मंत्री ने भारतीय जेनेरिक फार्मास्युटिकल्स उद्योग की क्षमता के बारे में जानकारी देते हुए, भारतीय फार्मा कंपनियों द्वारा इथियोपिया में विनिर्माण सुविधाओं की स्थापना के लिए सुविधाओं को लेकर सुझाव दिए।
माननीय राज्य मंत्री ने इथियोपिया सहित सबसे कम विकसित देशों (एलडीसी) के लिए भारत की शुल्क-मुक्त टैरिफ वरीयता योजना पर भी प्रकाश डाला, जिसमें भारत छह अंक स्तर की भारत की लगभग 98.2% टैरिफ लाइनों पर एकपक्षीय शुल्क मुक्त / तरजीही बाजार की पहुंच प्रदान करता है। दोनों पक्षों ने कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, लेदर और टेक्सटाइल में सहयोग बढ़ाकर पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने के लिए आगे के रास्तों पर चर्चा की।
माननीय राज्य मंत्री ने इथियोपिया के साथ विकास में साझेदारी के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच व्यापार और आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए क्षमता निर्माण और कारोबारियों के बीच बातचीत को सुविधाजनक बनाने के महत्व पर जोर दिया।
***
एमजी/एएम/एसएस
(Release ID: 1844153)
Visitor Counter : 73