स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
केंद्र सरकार ने भारत में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों और पत्तनों के आगमन स्थलों (पीओई) पर किए जाने वाले स्वास्थ्य गतिविधियों की समीक्षा की
राज्य, हवाईअड्डे और पत्तन के स्वास्थ्य अधिकारियों को मंकीपॉक्स रोग के जोखिम को कम करने के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सख्त स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने की सलाह दी है
राज्य प्रशासन, आप्रवासन ब्यूरो, हवाईअड्डे और पत्तन स्वास्थ्य कार्यालयों के बीच प्रभावी समन्वय पर जोर दिया गया
Posted On:
18 JUL 2022 7:01PM by PIB Delhi
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज हवाईअड्डों व पत्तनों के माध्यम से भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के संचालन की समीक्षा की।
इस बैठक में हवाईअड्डे और पत्तन स्वास्थ्य अधिकारियों (एपीएचओ/पीएचओ) व स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के क्षेत्रीय कार्यालयों के क्षेत्रीय निदेशकों ने हिस्सा लिया। इसमें प्रतिभागियों को सभी आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सख्त स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने की सलाह दी गई, जिससे देश में मंकीपॉक्स के मामलों के जोखिम को कम किया जा सके। मंत्रालय के 'मंकीपॉक्स रोग के प्रबंधन के लिए दिशानिर्देश' के अनुरूप उन्हें इस रोग की नैदानिक प्रतिपादन को लेकर सलाह दी गई और एक बार फिर उनका ध्यान इस ओर दिलाया गया।
इसके अतिरिक्त उन्हें समय पर परामर्श और अलगाव (आइसोलेशन) को लेकर आगमन के हर एक पत्तन के लिए निर्धारित अस्पताल सुविधाओं के साथ उपयुक्त संपर्क सुनिश्चित करने के अलावा अंतरराष्ट्रीय पत्तनों व हवाईअड्डों पर आप्रवासन जैसी अन्य हितधारक एजेंसियों के साथ समन्वय करने की भी सलाह दी गई।
इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रभाग और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
***
एमजी/एएम/एचकेपी/सीएस
(Release ID: 1842501)
Visitor Counter : 242