जल शक्ति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

जल जीवन मिशन के तहत 35 महीनों में 6.56 करोड़ से भी अधिक नये नल जल कनेक्शन दिए गए हैं


देश में 51 प्रतिशत से अधिक ग्रामीण आबादी को पीने योग्य पानी उपलब्‍‍ध हो रहा  है

माईगव ने जल जीवन मिशन पर सबका विकास महाक्विज का आयोजन किया है

Posted On: 15 JUL 2022 10:00PM by PIB Delhi

 

आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में माईगव ने नागरिकों में प्रमुख योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने केलिए 'सबका विकास' महाक्विज श्रृंखला का आयोजन किया। इस श्रृंखला की चौथी प्रश्नोत्तरी जल जीवन मिशन पर आधारित है।

ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी 1 जुलाई से शुरू हुई और यह 20 जुलाई, 2022 तक जारी रहेगी। इस प्रश्‍नोत्‍तरी में कोई भी व्यक्ति https://quiz.mygov.in/quiz/sabka-vikas-mahaquiz/ लिंक पर क्लिक करके भाग ले सकता है। 10 प्रश्नों के उत्तर देने के लिए 200 सेकंड का समय निर्धारित किया गया है। राज्य-निर्दिष्ट प्रश्न अंग्रेजी सहित 11 क्षेत्रीय भाषाओं, अर्थात हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल और तेलुगु में पूछे जाते हैं। प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार जीतने का अवसर मिलता है।

प्रश्नोत्तरी प्रतिभागियों को 'हर घर जल' कार्यक्रम, जल जीवन मिशन के सुरक्षित पेयजल के बारे में जागरूक बनाती है कि कैसे इस कार्यक्रम के तहत लाभ प्राप्त किया जा सकता है। जल जीवन मिशन देश भर से जनता, लाभार्थियों और विभिन्न हितधारकों को जल और इससे संबंधित मुद्दों के बारे में अपने ज्ञान का परीक्षण करने के लिए आमंत्रित करता है। सबसे अधिक स्कोर करने वाले 1,000 प्रतिभागियों को 2,000-2000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

जल जीवन मिशन की घोषणा 15 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से की थी। जल जीवन मिशन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ साझेदारी में लागू किया गया है ताकि प्रत्येक ग्रामीण परिवार को 2024 तक नियमित और दीर्घकालीन आधार पर निर्धारित मात्रा में नल के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

15 अगस्त 2019 को, कुल 18.93 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से केवल 3.23 करोड़ (17 प्रतिशत) परिवारों में ही नल के पानी के कनेक्शन उपलब्ध थे। इस प्रकार बकाया 15.70 करोड़ परिवार अपनी दैनिक पानी की जरूरतों के लिए नदी, कुएं, तालाब, स्टैंड पोस्ट और झरने पर निर्भर थे।

35 महीनों में जल जीवन मिशन ने 6.56 करोड़ से अधिक नये नल जल कनेक्शन प्रदान किए हैं। आज देश में 51 प्रतिशत से अधिक ग्रामीण आबादी को पीने का पानी उपलब्ध हो रहा है।

जल जीवन मिशन के बारे में अधिक जानकारी के लिए एक समर्पित मोबाइल ऐप (केवल Android) यहां से डाउनलोड किया जा सकता है:

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dhwaniris.jjm

जल जीवन मिशन की वेबसाइट पर https://jaljeevanmission.gov.in/ के माध्‍यम से भी पहुंचा जा सकता है।

*.*.*

एमजी/एएम/आईपीएस/एसएस


(Release ID: 1842391) Visitor Counter : 212


Read this release in: English , Urdu , Bengali