भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई ने एजेस इंश्योरेंस इंटरनेशनल एनवी द्वारा एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दी

प्रविष्टि तिथि: 15 JUL 2022 5:48PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एजेस इंश्योरेंस इंटरनेशनल एनवी द्वारा एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दी।

प्रस्तावित संयोजन एजेस इंश्योरेंस इंटरनेशनल एनवी (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एएफएलआई) में और अधिक शेयरधारिता के अधिग्रहण से संबंधित है।

एजेस; एजेस समूह की अंतिम होल्डिंग कंपनी है। यह एक अंतरराष्ट्रीय बीमा समूह है, जिसकी यूरोप और एशिया में व्यावसायिक गतिविधियाँ हैं। एजेस समूह द्वारा वैश्विक स्तर पर पेश किए जाने वाले उत्पादों और सेवाओं में जीवन बीमा उत्पाद, सामान्य गैर-जीवन बीमा उत्पाद, पुनर्बीमा सेवाएं और बीमा उत्पादों का वितरण शामिल हैं।

एएफएलआई सावधि योजना (टर्म प्लान), शिशु योजना, यूलिप योजना, बचत योजना, सेवानिवृति योजना, स्वास्थ्य योजना, समूह योजना, ऑनलाइन योजना आदि श्रेणी के तहत भारत में जीवन बीमा उत्पाद उपलब्ध कराने का व्यवसाय करती है। एजेस की वर्तमान में एएफएलआई में 49% शेयरधारिता है और यह अन्य शेयरधारकों जैसे आईडीबीआई तथा फेडरल बैंक के साथ संयुक्त रूप से एएफएलआई के संचालन को नियंत्रित करती है।

सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा।

*****

एमजी / एएम / जेके /वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 1841920) आगंतुक पटल : 301
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Telugu