अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड नई रेल लाइन मंजूर करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और उनकी कैबिनेट को धन्यवाद दिया
Posted On:
13 JUL 2022 7:43PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह लालपुरा और आयोग के सदस्यों ने तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड नई रेलवे लाइन को मंजूरी प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और उनकी कैबिनेट का आभार व्यक्त किया है। तरंगा हिल विशेष रूप से जैन समुदाय का तीर्थस्थल है जहां करीब 19 मंदिर हैं, जिनमें से एक मंदिर (जिनालय) भगवान अजीतनाथ तीर्थंकर का है। यह रेल मार्ग न केवल लोगों की आवाजाही को सुगम बनाएगा बल्कि इससे जैन भक्तों को विशेष रूप से भगवान अजीतनाथ (दूसरे तीर्थंकर) एवं अन्य मंदिरों में दर्शन करने में सुविधा होगी।
पूरे जैन समुदाय (जो भारत में अत्यधिक सम्मानित अल्पसंख्यक समुदाय है) की ओर से राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने देश के माननीय प्रधानमंत्री के फैसले की सराहना की और धन्यवाद दिया। इस परियोजना से अल्पसंख्यक जैन समुदाय की लगभग 100 वर्ष पुरानी मांग पूरी हो रही है, जो 1930 से यह मांग करता आ रहा है।
********
एमजी/एएम/एएस
(Release ID: 1841357)
Visitor Counter : 204