रक्षा मंत्रालय

भारतीय वायु सेना ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) का शुभारंभ किया

Posted On: 10 JUL 2022 8:00PM by PIB Delhi

एयर मार्शल संदीप सिंह वाइस चीफ ऑफ द एयर स्टाफ (वीसीएएस) ने  10 जुलाई 2022 को एयर फोर्स स्टेशन रजोकरी नई दिल्ली में उड़ान (डिजिटाइजेशन, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एप्लिकेशन नेटवर्किंग के लिए यूनिट) के तत्वावधान में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) का उद्घाटन किया ।

आईएएफ के एआई सेंटर में एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, न्यूरल नेटवर्क्स और डीप लर्निंग एल्गोरिदम के सभी पहलुओं को संभालने के लिए एक बिग डेटा एनालिटिक्स और एआई प्लेटफार्म को शुरू किया गया है।

सभा को संबोधित करते हुए, वीसीएएस ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने अपनी युद्ध से संबंधित प्रक्रियाओं में इंडस्ट्री 4.0 और एआई आधारित प्रौद्योगिकियों को जोड़ने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं। उन्होंने दोहराया कि एआई सीओई हाई एंड कंप्यूट और बिग डेटा स्टोरेज क्षमताओं के साथ और एआई सॉफ्टवेयर की विस्तृत श्रेणी से संयोजित होकर आईएएफ की परिचालन क्षमता को काफी हद तक बढ़ाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों, एमएसएमई और अग्रणी शिक्षाविदों के समन्वय में आंतरिक विशेषज्ञता के साथ एआई आधारित अनुप्रयोगों को विकसित किया जा रहा है।

 

***

 

एमजी/एएम/एसएस



(Release ID: 1840864) Visitor Counter : 221


Read this release in: English , Urdu