अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्‍द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मुंबई में पांचवें वैश्विक फिल्म पर्यटन सम्मेलन का उद्घाटन किया


फिल्म उद्योग दुनिया भर के देशों की अर्थव्यवस्था में खरबों डॉलर का योगदान देकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं: अल्पसंख्यक कार्य मंत्री

जगहों को छुट्टी बिताने के स्‍थानों में कैसे बदलें? वैश्विक फिल्म पर्यटन सम्मेलन का उद्देश्य फिल्म पर्यटन के माध्यम से विभिन्न स्थानों को बढ़ावा देना है

Posted On: 01 JUL 2022 6:41PM by PIB Delhi

केन्‍द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री, मुख्तार अब्बास नकवी ने आज नोवोटेल मुंबई, जुहू बीच में पांचवें ग्लोबल फिल्म टूरिज्म कॉन्क्लेव (जीएफटीसी) का उद्घाटन किया। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ मिलकर 'अनलीशिंग द पावर ऑफ सिनेमेटिक पावर' विषय पर पांचवें जीएफटीसी का आयोजन किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/01VO0N.jpg

जीएफटीसी फिल्म आयोगों, पर्यटन बोर्डों और प्रोडक्शन हाउसों को जीवंत भारतीय फिल्म उद्योग को अपनी जगहों के प्रमोशन, प्रोत्‍साहन और सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करता है। फिल्‍म पर्यटन तब है जब एक दर्शक को फिल्‍म देखने के बाद उस विशेष स्‍थान को देखने का अवसर मिलता है।

श्री नकवी ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, "भारतीय फिल्मों और विदेशी फिल्मों ने आतंकवाद, हिंसा, कट्टरपंथ के खिलाफ सार्थक संदेश देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज ऐसी फिल्मों की जरूरत है जो न केवल मनोरंजन कर सकें बल्कि समाज को प्रभावी संदेश भी दे सकें।" उन्होंने कहा, "फिल्मों का प्रवाह आतंकवाद पर कड़ा प्रहार कर सकता है।"

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/02643X.jpg

 

अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री ने फिल्म पर्यटन के लिए एक गंतव्य के रूप में भारत के अद्वितीय गुणों का भी उल्लेख किया। "भारत दुनिया का एकमात्र देश है जहां हर मौसम, वातावरण, संस्कृति, अनुष्ठान, गर्मी, सर्दी, बारिश, बर्फ, पहाड़, नदियां, झरने, समुद्र, जंगल, खूबसूरत गांव, खूबसूरत शहर हैं। ये अनूठी विशेषताएं भारत को किसी भी फिल्म निर्माता के लिए एक आदर्श स्थान बनाती हैं।"

श्री नकवी ने फिल्म उद्योगों के महत्व और दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं में उनके योगदान की भी चर्चा की। "कई देशों के फिल्म उद्योग ट्रिलियन डॉलर का योगदान करके अपने देशों की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, हॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस संग्रह लगभग 47 लाख करोड़ रुपये, ब्रिटिश फिल्म उद्योग की दुनिया भर में कमाई लगभग 3.31 लाख करोड़ रुपये, चीनी फिल्म उद्योग की कमाई लगभग 2.53 लाख करोड़ रुपये है। उन्‍होंने कहाभारतीय फिल्‍म उद्योग की दुनिया भर में बॉक्‍स ऑफिस आमदनी करीब 48 हजार करोड़ रुपये है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/03LJMD.jpg

अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री ने कहा कि भारतीय सिनेमा उद्योग की सफल और गौरवशाली यात्रा, जो आम लोगों के साथ शुरू हुई, उसे सभी को आकर्षक लगना चाहिए और सामाजिक सीमाओं से विवश नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, हमें वर्गों से ऊपर उठकर फिल्‍म उद्योग को लोगों की पहली पसंद बनाना होगा। तभी भारतीय फिल्म उद्योग की पहचान और गौरव को विश्व स्तर पर मान्‍यता मिलेगी।

श्री नकवी ने देश के निर्देशकों, निर्माताओं, लेखकों, अभिनेताओं, तकनीशियनों के योगदान की भी सराहना की, जिनके प्रयासों ने भारतीय फिल्मों का अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में गौरव बढ़ाया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/04QJR6.jpg

पर्यटन मंत्रालय में सचिव, अरविंद सिंह ने भारत में फिल्म पर्यटन की अपार संभावनाओं और इस पर ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय क्यों है, इसके बारे में जानकारी दी। भारत में फिल्‍म पर्यटन के दायरे पर प्रकाश डालते हुए उन्‍होंने कहा, ऐसा माना जा रहा है कि मार्च 2023 के बाद सृजित तीन नौकरियों में से एक पर्यटन में होगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/0592FQ.jpg

भारतीय पशु कल्याण बोर्ड के सचिव, डॉ. सुजीत कुमार दत्ता ने प्रोडक्शन हाउस और फिल्म निर्माताओं को एनओसी जारी करने के लिए विभाग की पहल के बारे में बात की। उन्‍होंने कहा, फिल्‍मों के लिए भारतीय पशु कल्‍याण बोर्ड से क्‍लीयरेंस मिलने में कोई बाधा नहीं आएगी खासतौर से जहां जानवरों का उपयोग किया जाता है। एनओसी जारी करने की प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया गया है, हम आवेदन के 72 घंटे के भीतर एनओसी जारी कर रहे हैं।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/06RN12.jpg

केन्‍द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सीईओ और राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम के प्रबंध निदेशक रविंदर भाकर ने फिल्म गंतव्य के रूप में भारत को बढ़ावा देने और सहयोग करने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा की गई कई पहलों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमें दुनिया भर में फैले ऐसे प्रवासी भारतीयों को शामिल करने की कोशिश करनी चाहिए जो भारतीय फिल्मों के शौकीन हैं। उन्होंने कहा, "हम अधिक सह-निर्माण के साथ आने और कई देशों के साथ कई सह-उत्पादन संधियों को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहे हैं।"

इस अवसर पर जाने-माने अभिनेता रणबीर कपूर, जाने-माने फिल्म निर्देशक और निर्माता अनीस बज्मी और राहुल रवेल, अभिनेता मनोज जोशी सहित अन्य को सम्मानित किया गया। अभिनेता मनोज जोशी ने कहा, “भारत में विभिन्‍न रमणीक स्‍थान हैं जिनको ढूंढना बाकी है। यदि फिल्‍म उद्योग इन अज्ञात स्‍थानों को बढ़ावा देना शुरू करे, तो हम न केवल बेहतर फिल्में बना सकेंगे बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।'’

सम्मेलन के दौरान भारत में पर्यटन स्‍थलों को बढ़ावा देने वाली फिल्‍मों बजरंगी भाईजान, मोहेंजोदारो, पैड मैन, लुका चुप्पी, न्यूटन के लघु रूप प्रस्तुत किए गए।

उद्घाटन समारोह के बाद पर्यटन मंत्रालय द्वारा एक प्रस्तुति सत्र आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़, हंगरी, जम्मू और कश्मीर, मध्य प्रदेश, नॉर्वे, पोलैंड, सऊदी अरब, स्पेन, तुर्की जैसे देशों के अनेक पर्यटन बोर्डों के प्रतिनिधियों ने अपने गंतव्‍यों में फिल्म शूटिंग के लिए अपनी प्रोत्साहन योजनाओं को प्रस्तुत किया।

सम्‍मेलन के दौरान भारत के साथ-साथ अन्य देशों में फिल्म पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पैनल चर्चा का आयोजन किया गया। गंतव्यों और निजी संगठनों के लिए एक प्रदर्शनी मंच ने उनके स्थान, कर प्रोत्साहन और अन्य सेवाओं को प्रदर्शित किया।

प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया कार्यक्रम के लिए सिनर्जी पार्टनर है। कार्यक्रम को पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार, मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड, वीएफएस ग्लोबल, जम्मू और कश्मीर पर्यटन, सुपीरियर इंडस्ट्रीज, सऊदी पर्यटन प्राधिकरण, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड, आईआरसीटीसी, डीपायोनियर हॉलीडे इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और शेखावाटी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।

पीएचडीसीसीआई की पर्यटन और आतिथ्य समिति के सह-अध्यक्ष राजन सहगल, पीएचडीसीसीआई की मनोरंजन, मीडिया, कला और संस्कृति समिति के अध्यक्ष  मुकेश गुप्ता, और पीएचडीसीसीआई के सहायक सचिव डॉ. योगेश श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम के दौरान अपनी बात रखी।

कार्यक्रम का लिंक: 

* * *

Follow us on social media: http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Twitter-iconI0HR.jpg@PIBMumbai Image result for facebook icon /PIBMumbai http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Instagram-IconX9CA.png /pibmumbai http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/emailXG3L.jpg http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/emailXG3L.jpgpibmumbai[at]gmail[dot]com

 

 

एमजी/एएम/केपी


(Release ID: 1838796) Visitor Counter : 522


Read this release in: English , Urdu , Marathi