कोयला मंत्रालय

इकतीस कंपनियों ने वाणिज्यिक कोयला खनन नीलामी के लिए बोलियां दाखिल कीं


कुल 38 ऑनलाइन और ऑफलाइन बोलियां दाखिल की गईं

वरिष्ठ अधिकारियों की समिति द्वारा तकनीकी मूल्यांकन किया जाएगा

इलेक्ट्रॉनिक नीलामी में भागीदारी के लिए तकनीकी रूप से योग्य बोलीदाताओं को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा

Posted On: 28 JUN 2022 4:48PM by PIB Delhi

कोयले की बिक्री के लिए 122 कोयला / लिग्नाइट खदानों की नीलामी प्रक्रिया कोयला मंत्रालय के नामित प्राधिकारी द्वारा 30 मार्च, 2022 को शुरू की गई थी। तकनीकी बोली जमा करने की अंतिम तिथि 27 जून, 2022 थी, जिसमें 10 खदान (परबतपुर केंद्रीय कोयला खदान और 9 लिग्नाइट खदानें) शामिल नहीं हैं। नीलामी प्रक्रिया के हिस्से के रूप में, ऑनलाइन और ऑफलाइन बोली के दस्तावेजों की तकनीकी बोलियां आज यानी 28 जून, 2022, सुबह 10:00 बजे नई दिल्ली में इच्छुक बोलीदाताओं की उपस्थिति में खोली गईं।

बोलीदाताओं की उपस्थिति में ऑनलाइन बोलियों को डिक्रिप्ट किया गया और इलेक्ट्रॉनिक रूप से खोला गया। इसके बाद, ऑफलाइन बोली दस्तावेजों वाले सीलबंद लिफाफे भी बोलीदाताओं की उपस्थिति में खोले गए। पूरी प्रक्रिया बोलीदाताओं के लिए स्क्रीन पर प्रदर्शित की गई थी।

वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के तीन चरणों के तहत कुल 38 बोलियां प्राप्त हुईं। नीलामी के पांचवें ट्रेंच के तहत 15 कोयला खदानों के लिए कुल 28 बोलियां प्राप्त हुईं, जहां 8 कोयला खदानों के लिए 2 या अधिक बोलियां प्राप्त हुई हैं। तीसरे ट्रेंच के दूसरे प्रयास के तहत, कुल 9 कोयला खदानों की नीलामी की गई और 6 कोयला खदानों के लिए 6 बोलियां प्राप्त हुई हैं। चौथे ट्रेंच के दूसरे प्रयास के तहत, कुल 4 कोयला खदानों की नीलामी की गई और 3 कोयला खदानों के लिए 4 बोलियां प्राप्त हुई हैं। प्राप्त बोलियों की खान-वार सूची नीचे संलग्न है:

 

क्र. सं.

कोयला खदान का नाम

 ट्रेंच

 बोलियों की सं.

1

बंधा नॉर्थ

 5वां ट्रेंच

2

2

बसंतपुर

5वां ट्रेंच

2

3

चोरित और तिलैया

5वां ट्रेंच

1

4

दहेगांव/ मकरधौकड़ा-IV

5वां ट्रेंच

2

5-6

घोघरपल्ली और इसका विस्तार

5वां ट्रेंच

7

7

दतीमा

5वां ट्रेंच

1

8

डोंगरी ताल-II

5वां ट्रेंच

1

9

जितपुर

5वां ट्रेंच

3

10

कोसार डोंगरगांव

5वां ट्रेंच

1

11

मंडला - दक्षिण

5वां ट्रेंच

1

12

मर्की मंगली-IV

5वां ट्रेंच

3

13

सीतानाला

5वां ट्रेंच

1

14

सोंधिया

5वां ट्रेंच

1

15

सुरसा

5वां ट्रेंच

2

16

अलकनंदा

दूसरा प्रयास चौथा ट्रेंच

1

17-18

रमपिया और रमपिया डिप साइड

दूसरा प्रयास चौथा ट्रेंच

3

19

अशोक करकट्टा सेंट्रल

दूसरा प्रयास तीसरा ट्रेंच

1

20

बर्रा

दूसरा प्रयास तीसरा ट्रेंच

1

21

कास्टा (ईस्ट)

दूसरा प्रयास तीसरा ट्रेंच

1

22

कोयागुडेम ब्लॉक -III

दूसरा प्रयास तीसरा ट्रेंच

1

23

माईकी नॉर्थ

दूसरा प्रयास तीसरा ट्रेंच

1

24

मड़की बरका

दूसरा प्रयास तीसरा ट्रेंच

1

 

कुल बोलियां

 

38

निम्नलिखित सूची के अनुसार कुल 31 कंपनियों ने नीलामी प्रक्रिया में अपनी बोलियां (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) जमा की हैं:

क्र. सं.

बोलीदाता का नाम

दाखिल की गई बोलियों की सं.

1

ऑरो कोल प्राइवेट लिमिटेड

1

2

अवासा फेरो अलॉयज प्राइवेट लिमिटेड

1

3

भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड

1

4

बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड

1

5

कैविल माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड

2

6

एस्के कॉनकास्ट एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड

1

7

गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड

1

8

गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड

2

9

जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड

1

10

झार मिनरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड

2

11

जिंदल पावर लिमिटेड

1

12

जीतसोल डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड

1

13

जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड

1

14

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड

3

15

केजेएस सीमेंट (आई) लिमिटेड

1

16

कृशेरी प्राइवेट लिमिटेड

1

17

मध्य भारत मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड

2

18

माईकी साउथ माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड

1

19

मूनपी मेटालिक्स प्राइवेट लिमिटेड

1

20

नागपुर बिजनेस फॉर्म्स प्राइवेट लिमिटेड

1

21

एनएलसी इंडिया लिमिटेड

2

22

ओम साई राम स्टील्स एंड अलॉयज प्राइवेट लिमिटेड

1

23

आरसीसीपीएल प्राइवेट लिमिटेड

1

24

रूंगटा मेटल्स प्राइवेट लिमिटेड

1

25

रूंगटा सन्स प्राइवेट लिमिटेड

1

26

श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड

1

27

सौभाग्य मर्केंटाइल लिमिटेड

1

28

टेरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड

1

29

थ्रोन्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड

1

30

वेदांत लिमिटेड

1

31

वाईजेएसएल मिनरल्स एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड

1

 

कुल बोलियां

38

बोलियों का मूल्यांकन एक बहु-विषयक तकनीकी मूल्यांकन समिति द्वारा किया जाएगा और तकनीकी रूप से योग्य बोलीदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक नीलामी में भाग लेने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

तकनीकी बोलियों के खुलने के बाद, कोयला मंत्रालय के अपर सचिव और नामित अधिकारी (एएस एंड एनए) ने चर्चा की शुरुआत की और उद्योग के लिए वाणिज्यिक कोयला खदान की नीलामी को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए बोलीदाताओं से सुझाव आमंत्रित किए। बोलीदाताओं से प्राप्त कुछ सुझावों पर कोयला मंत्रालय के अपर सचिव एवं नामित अधिकारी द्वारा विचार-विमर्श किया गया, जिन्होंने नीलामी के आगामी दौर में सुझावों को लागू करने की संभावनाओं का पता लगाने का आश्वासन दिया।

नीलामी ट्रेंच और प्रयास का विवरण इस प्रकार हैं:

1. (कोयला खान (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2015 के तहत नीलामी की 15वां ट्रेंच)

(खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 के तहत नीलामी की 5वां ट्रेंच)

तथा

2. (कोयला खान (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2015 के तहत नीलामी का दूसरा प्रयास 14वां ट्रेंच)

(दूसरा प्रयास खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 के तहत नीलामी की  चौथा ट्रेंच)

तथा

3. (कोयला खान (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2015 के तहत नीलामी का दूसरा प्रयास 13वां ट्रेंच)

(खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 के तहत नीलामी का दूसरा प्रयास तीसरा ट्रेंच)

**********

एमजी/ एएम/ एसकेएस/वाईबी



(Release ID: 1837712) Visitor Counter : 386


Read this release in: English , Urdu , Marathi