सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सभी केबल और डीटीएच प्लेटफार्मों के माध्यम से डीडी स्पोर्ट्स पर भारत के वेस्टइंडीज दौरे का विशेष प्रसारण

प्रविष्टि तिथि: 24 JUN 2022 8:33PM by PIB Delhi

क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है, जुलाई 2022 में भारत के वेस्टइंडीज दौरे के सभी क्रिकेट मैचों का सीधा प्रसारण केवल डीडी स्पोर्ट्स पर ही उपलब्ध होगा। डीडी स्पोर्ट्स जुलाई दौरे के दौरान सभी भारत-वेस्टइंडीज मैचों का प्रसारण डीडी फ्रीडिश के अलावा सभी केबल और डीटीएच प्लेटफॉर्मों पर करेगा।

वेस्ट इंडीज 2022 के भारतीय टीम के दौरे में 3 एक दिवसीय और 5 टी-20 मैच शामिल हैं, ये मैच 22 जुलाई 2022 से शुरू होकर 7 अगस्त 2022 तक खेले जाएगें।

क्रिकेट मैचों के लाइव टेलीकास्ट के अलावा, डीडी स्पोर्ट्स विशेषज्ञों और क्रिकेट हस्तियों के साथ मैच से पहले और मैच के बाद विश्लेषण पर आधारित विशेष कार्यक्रमों का भी प्रसारण करेगा।

इस श्रृंखला का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है:

 

तिथि

मैच

भारतीय मानक समयानुसार

22.07.2022

पहला एक दिवसीय

7 बजे सांय

24.07.2022

दूसरा एक दिवसीय

7 बजे सांय

27.07.2022

तीसरा एक दिवसीय

7 बजे सांय

29.07.2022

पहला टी-20

8 बजे सांय

01.08.2022

दूसरा टी-20

8 बजे सांय

02.08.2022

तीसरा टी-20

8 बजे सांय

06.08.2022

चौथा टी-20

8 बजे सांय

07.08.2022

पांचवा टी-20

8 बजे सांय

 

अधिक जानकारी के लिए डीडी स्पोर्ट्स (@ddsportschannel) और प्रसार भारती(@prasarbharati) के ट्विटर हैंडल से जुड़े रहें।

 

***


एमजी/एएम/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1836922) आगंतुक पटल : 550
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi