सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सफलता की कहानी : एमएसएमई ने महिला उद्यमियों के लिए सफलता का मार्ग प्रशस्त किया

Posted On: 09 JUN 2022 2:38PM by PIB Delhi

आद्या एन्टरप्राइजेज दिल्ली स्थित तीन महिला उद्यमियों की एक कंपनी है। उनके पास बैकपैक, स्कूल बैग, जिम बैग, ट्रैवल बैग आदि सहित विभिन्न पोर्टफोलियो और बैग की कई श्रेणियां हैं । एमएसएमई-डीआई, नई दिल्ली की मदद से यूनिट ने एमएसएमई श्रेणी में अपना पंजीकरण कराया है, इसलिए उनकी ऋण अवधि में काफी कमी आई है जिससे उनकी नकदी प्रवाह और लाभप्रदता में सुधार हुआ है।

     

एमएसएमई के चैंपियन डेस्क ने उन्हें व्यापार के नए रास्ते के लिए मार्गदर्शन दिया और एमएसएमई-डीआई ने उनकी मदद की एवं उनके उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए और अधिक श्रेणियां व प्लेटफॉर्म पेश किएI फिर इस यूनिट ने एमएसएमई द्वारा प्रदान किए गए समर्थन को स्वीकार किया जिसके द्वारा उन्हें आईआईटीएफ-2021 में भाग लेने का अवसर मिला और  जिसमें उन्हें घरेलू बाजार और निर्यात में बढ़त मिली।

*****

एमजी/एमए/एसटी/एसके


(Release ID: 1833663) Visitor Counter : 113


Read this release in: Telugu , English , Urdu