संस्कृति मंत्रालय
श्री जी किशन रेड्डी कल आंध्र प्रदेश में क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी श्री अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती के अवसर पर पूरे साल आयोजित होने वाले स्मरणोत्सव समारोह की तैयारियों की समीक्षा करेंगे
Posted On:
11 JUN 2022 4:03PM by PIB Delhi
प्रमुख बिंदु:
● श्री जी किशन रेड्डी 12 जून 2022 को आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी स्थित भीमावरम में होंगे
● केंद्रीय मंत्री पूर्व और पश्चिम गोदावरी जिलों के विभिन्न सामाजिक नेताओं और समुदाय के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे, जिससे उन्हें पूरे साल चलने वाले समारोह में शामिल किया जा सके
● राष्ट्रीय कार्यान्वयन समिति (एनआईसी) ने इस स्मरणोत्सव के आयोजन को महान स्वतंत्रता सेनानी के योगदान के अनुरूप मंजूरी दी है
● 4 जुलाई, 2022 को क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी श्री अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती है
केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री श्री जी किशन रेड्डी 12 जून 2022 को क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी श्री अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती समारोह की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए भीमावरम में होंगे। माननीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय कार्यान्वयन समिति (एनआईसी) ने इस स्मरणोत्सव के आयोजन को महान स्वतंत्रता सेनानी के योगदान के अनुरूप मंजूरी दी है।
केंद्रीय मंत्री अपने एक दिन के दौरे में मोगल्लू स्थित अल्लूरी सीताराम राजू स्मृति स्मारक स्थल- अल्लूरी ध्यान मंदिर का दौरा करेंगे। इसके अलावा वे पश्चिम और पूर्वी गोदावरी के सामाजिक नेताओं और सामुदायिक नेताओं के साथ बातचीत करेंगे, जिससे उन्हें अल्लूरी सीतारामराजू के पूरे साल चलने वाले समारोह में शामिल किया जा सके।
श्री अल्लूरी सीताराम राजू भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से शामिल एक भारतीय क्रांतिकारी थे। उनका जन्म 4 जुलाई, 1897 को हुआ था। उन्हें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और कर्नाटक में "मन्यम वीरुडु" या "जंगल के नायक" के रूप में काफी सम्मान किया जाता है। इन राज्यों में उनका यह घर का नाम है।
भारत सरकार, इस स्वतंत्रता सेनानी की 125वीं जयंती के साथ लोकप्रिय रम्पा स्वतंत्रता संग्राम की 100वीं वर्षगांठ का भी स्मरणोत्सव मनाएगी। इसका नेतृत्व सीताराम राजू ने अगस्त 1922 से मई 1924 तक किया था। इस विद्रोह दबाने के लिए अंग्रेजों को बड़ी मात्रा में संसाधन खर्च करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
*******
एमजी/एमए/एचकेपी
(Release ID: 1833218)
Visitor Counter : 435