कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री राव इंद्रजीत सिंह कल कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय में आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के अंतर्गत प्रतिस्पर्धा कानून पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

Posted On: 10 JUN 2022 6:16PM by PIB Delhi

कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय (एमसीएए) के प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह के भाग के रूप में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा कल नई दिल्ली में आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) के अंतर्गत प्रतिस्पर्धा कानून पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

श्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); योजना और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में अपना उद्घाटन भाषण देंगे।

श्री सिंह द्वारा सीसीआई की यात्रा पर एक फिल्म, क्षेत्रीय भाषाओं में एडवोकेसी बुकलेट और सीसीआई के लिए त्रैमासिक न्यूजलेटर, फेयर प्ले के एक विशेष अंक का विमोचन किया जाएगा और वे निबंध और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी करेंगे।

श्री राजेश वर्मा, सचिव, कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय, इस कार्यक्रम में विशेष भाषण प्रस्तुत करेंगे जबकि श्री अशोक कुमार गुप्ता, अध्यक्ष सीसीआई, अपने संबोधन में सीसीआई द्वारा की गई विभिन्न पहलों के संदर्भ में बताएंगे।

इस सम्मेलन में 'इमर्जिंग इश्यूज इन एंटीट्रस्ट एनफोर्समेंट' और 'इमर्जिंग इश्यूज इन रेगुलेशन ऑफ कॉम्बिनेशन' पर दो तकनीकी सत्रों का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधित्व शामिल होंगे।

सीसीआई की सदस्य डॉ. संगीता वर्मा 'इमर्जिंग इश्यूज इन एंटीट्रस्ट एनफोर्समेंट' विषय पर आयोजित सत्र की अध्यक्षता करेंगी, जबकि सुश्री निशा पोद्दार, संपादक, सीएनबीसी टीवी18, इस  सत्र की मॉडरेटर होंगी।

श्री भगवंत सिंह बिश्नोई, सदस्य, सीसीआई 'इमर्जिंग इश्यूज़ इन रेगुलेशन ऑफ कॉम्बिनेशन' विषय पर आयोजित सत्र की अध्यक्षता करेंगे और इसका संचालन श्री अरिजीत बर्मन, डिप्टी रेजिडेंट एडिटर, द इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा किया जाएगा।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मार्च 2021 में आजादी का अमृत महोत्सव समारोह का उद्घाटन किया गया था जो कि अगस्त 2022 में भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के लिए 75 सप्ताह के कांउटडाउन को चिह्नित करता है। एकेएएम समारोह अगस्त 2023 तक जारी रहेगा।

कार्यक्रम के विवरण के लिए यहां क्लिक करें CLICK HERE.

****

एमजी/एमए/एके


(Release ID: 1833138) Visitor Counter : 264


Read this release in: English , Urdu