रक्षा मंत्रालय
रक्षा राज्यमंत्री श्री अजय भट्ट ने संयुक्त रक्षा सेवा के टॉपर हिमांशु पांडे के उत्तराखंड स्थित घर का दौरा किया
उन्होंने कठिनाइयों के बावजूद यह उपलब्धि हासिल करने के प्रति हिमांशु के समर्पण एवं कड़ी मेहनत की सराहना की
प्रविष्टि तिथि:
08 JUN 2022 2:54PM by PIB Delhi
रक्षा राज्यमंत्री श्री अजय भट्ट ने 07 जून, 2022 को प्रतिष्ठित संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हिमांशु पांडे के उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित घर का दौरा किया। रक्षा राज्यमंत्री ने हिमांशु को कठिनाइयों के बावजूद यह उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हिमांशु ने न सिर्फ हल्द्वानी, बल्कि पूरे उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है।
श्री अजय भट्ट ने सीडीएस टॉपर के समर्पण और कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि यह अन्य युवा छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा। उन्होंने हिमांशु के माता-पिता की कठिन परिस्थितियों में भी अपने बेटे के लिए शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सराहना की।

****
एमजी/एमए/आर/सीएस
(रिलीज़ आईडी: 1832230)
आगंतुक पटल : 271