युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
खेलो इंडिया यूथ गेम्स: अंडमान की सेलेस्टिना ने तीसरा स्वर्ण पदक जीता, अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की
Posted On:
07 JUN 2022 7:56PM by PIB Delhi
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की सेलेस्टिना चेलोब्रोय ने मंगलवार को नई दिल्ली में आईजी वेलोड्रोम में साइकिलिंग में अपना तीसरा स्वर्ण पदक हासिल किया और खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की।
केंद्र शासित प्रदेश की 19 वर्षीय साइकिल चालक ने बहुप्रतीक्षित साइकिलिंग नर्सरी में सोमवार को ही अपने पहले दो स्वर्ण पदक, टीम स्प्रिंट (टीना माया के साथ) और व्यक्तिगत स्प्रिंट 200 मीटर स्पर्धाओं में प्राप्त किए थे।
इवेंट के दूसरे दिन उसने अपनी टैली को आगे बढ़ाया और अपनी खुद की 2020 खेलो इंडिया गेम्स की सफलता को दोहराते हुए केरिन 1500 मीटर में स्वर्ण पदक जीता।
सेलेस्टिना का सफर और भी प्रशंसनीय है, क्योंकि वह इस संस्करण के लिए संदेह में थीं, कंधे की चोट के कारण उन्हें साइकिल चलाने से ब्रेक लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
सेलेस्टिना ने बताया कि मैं जयपुर में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लगी चोट से उबर चुकी हूं। मैं ड्रोम में जाने से पहले थोड़ा आशंकित थी। लेकिन एक बार जब मैं वहां आई, तो मुझे अच्छा लगा और मुझे खुशी है कि मैं वहां पहुंची।
सेलेस्टिना ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स युवा भारतीय खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़े अवसरों में से एक है। मैंने गुवाहाटी में जो पदक जीते थे, वे बहुत अधिक आत्मविश्वास बढ़ाने वाले थे। सेलेस्टिना का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैदराबाद में पिछले साल की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में था, जहां उन्होंने पांच पदक जीते थे।
सेलेस्टिना ने बताया कि मुझे मेरे पिता बेडफोर्ड द्वारा साइकिल चलाने की प्रेरणा दी गई थी। 2018 राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उनकी कच्ची प्रतिभा के प्रदर्शन के दम पर उन्हें राष्ट्रीय कोच आरके शर्मा द्वारा दिल्ली में राष्ट्रीय अकादमी में शामिल किया गया । जब आप कई साइकिल चालकों के साथ प्रशिक्षण लेते हैं तो यह एक अच्छा एहसास होता है। एक बच्चे के रूप में, मुझे चुनौतियां पसंद थीं और इससे मुझे अपनी पहचान बनाने में मदद मिली।
अब, राष्ट्रीय अकादमी में नौजवानों की जन्मजात क्षमता का सम्मान किया जा रहा है। हालांकि साइकिलिंग ने केवल 2020 में खेलो इंडिया गेम्स में अपनी शुरुआत की है। सेलेस्टिना अगस्त 2018 से खेलो इंडिया स्कॉलर रही हैं और राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय खेल प्राधिकरण के विश्व स्तरीय वेलोड्रोम में प्रशिक्षण ले रही है।
कार निकोबार एक भव्य साइकिलिंग विरासत का दावा करता है। 90 के दशक में, इन सुरम्य द्वीपों से प्रतिभाशाली साइकिल चालक उभरने लगे थे। आज, यह केंद्र शासित प्रदेश साइकिल चलाने के लिए एक वास्तविक नर्सरी है, जिसमें देबोराह हेरोल्ड और एसो अल्बान युवा पीढ़ी के सवारों के लिए प्रेरणा के रूप में उभर रहे हैं।
*****
एमजी/एमए/एनके
(Release ID: 1832007)
Visitor Counter : 227