महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री, श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी कल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उप-क्षेत्रीय बैठक की अध्यक्षता करेंगी


बैठक में छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे

Posted On: 03 JUN 2022 6:36PM by PIB Delhi

स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में देश अगले 25 वर्षों के लिए अपने लिए लक्ष्य निर्धारित कर रहा है। पूर्ण प्रतिबद्धता और उत्साह के साथ एक उज्ज्वल भविष्य की ओर देखते हुए, यह उपलब्धियों पर चिंतन करने, उनका उत्सव मनाने और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आगे बढ़ने का भी समय है। इस उद्देश्य के लिए, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 4 जून 2022 से देश भर में क्षेत्रीय और उप-क्षेत्रीय बैठकों की एक श्रृंखला आयोजित कर रहा है। बैठकों की श्रृंखला को रायपुर, छत्तीसगढ़ में कल यानि 04.06.2022, को आयोजित होने वाली पहली उप-क्षेत्रीय बैठक के साथ शुरू किया जाएगा, जिसमें छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्यों की भागीदारी शामिल होगी।

बैठक की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी करेंगी। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्री मुंजपारा महेंद्रभाई भी इस अवसर पर उपस्थित राहेंगे। बैठक में भाग लेने वाले राज्यों के संसद सदस्य और समाज कल्याण/महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री शामिल होंगे। बैठक में रायपुर जिले के राज्य विधान सभा के सदस्य भी भाग लेंगे। बैठक में डब्ल्यूसीडी/एसडब्ल्यू के प्रभारी प्रधान सचिव/सचिव और राज्यों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। इसमें जिला परिषद/पंचायत, एनसीडब्ल्यू, एससीडब्ल्यू, एनसीपीसीआर, एससीपीसीआर और विश्व बैंक, यूनिसेफ, संयुक्त राष्ट्र महिला और नागरिक समाज संगठनों जैसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के प्रमुख भी शामिल होंगे।

भारत की महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाने के लिए नई प्रतिबद्धता के साथ, महिला और बाल विकास मंत्रालय ने तीन नए मिशन शुरू किए हैं - मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0, मिशन शक्ति और मिशन वात्सल्य। मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की पोषण संबंधी सामर्थ्य सुनिश्चित करना है।  मिशन शक्ति का उद्देश्य महिला सुरक्षा, पुनर्वास और सशक्तिकरण के लिए व्यापक समाधान प्रदान करना है और मिशन वात्सल्य का उद्देश्य बाल संरक्षण सहित व्यापक बाल कल्याण और विकास सुनिश्चित करना चाहता है।

बैठक का एजेंडा केवल हासिल की गई उपलब्धियों का उत्सव मनाना होगा, बल्कि महिलाओं और बच्चों को विकास और सशक्तिकरण की चर्चा के केंद्रीय मंच पर लाने के लिए महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा निरंतर प्रयास और प्रतिबद्धता के लिए प्रेरणा को प्रतिबिंबित करना भी होगा।

 ******

एमजी/एमए/एमकेएस/



(Release ID: 1831084) Visitor Counter : 4350


Read this release in: English , Urdu , Odia