पंचायती राज मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 'गरीब कल्याण सम्मेलन' को संबोधित किया


गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत और केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री श्री श्रीपद नाइक गोवा में 'गरीब कल्याण सम्मेलन' से वर्चुअली जुड़े

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की 11वीं किस्त जारी की

गोवा के 16,000 किसानों को मिला पीएम-किसान योजना का वित्तीय लाभ

Posted On: 31 MAY 2022 4:43PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शिमला, हिमाचल प्रदेश में 'गरीब कल्याण सम्मेलन' को संबोधित किया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह अनूठा सार्वजनिक कार्यक्रम देश भर में राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों में आयोजित किया जा रहा है। गोवा में, कलेक्टर उत्तरी गोवा और ग्रामीण विकास एजेंसी ने इंस्टीट्यूट मेनेजेस ब्रागांजा हॉल में और कलेक्टर दक्षिण गोवा और ग्रामीण विकास एजेंसी ने रवींद्र भवन मडगांव में 'गरीब कल्याण सम्मेलन' का आयोजन किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/pmgks1C17S.jpg

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री श्रीपद नाइक और मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने उत्तरी गोवा में लाभार्थियों को संबोधित किया और उनके साथ बातचीत की। मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने बताया कि गोवा राज्य में 16,000 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में गोवा तेजी से आगे बढ़ रहा है। 6 लाख गोवावासियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएम-जीकेएवाई) का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण और शहरी), जल जीवन मिशन और अमृत, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत, पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जैसी योजनाओं और कार्यक्रमों के लाभार्थियों के साथ बातचीत हुई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/pmgks2TWZC.jpg

केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत के नेतृत्व में गोवा में केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया गया है। श्री नाइक ने कहा कि लोगों का कल्याण और अच्छा स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है।  श्रीपद नाइक ने बताया कि गोवा मेडिकल हब के रूप में उभर रहा है; जल्द ही आयुष मंत्रालय के तहत अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का उद्घाटन होने जा रहा है। गोवा को 20 आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों के लिए मंजूरी मिल गई है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/pmgks3ME0E.jpg

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की 11वीं किस्त भी जारी की। इससे करीब 10 करोड़ लाभार्थियों को करीब 21000 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर हो सकेगी।  इस मौके पर प्रधानमंत्री ने देश भर के (पीएम-किसान) के लाभार्थियों से भी बातचीत की। इस अवसर पर शिमला में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री राजेन्द्र अर्लेकर, हिमाचल के मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर और केन्द्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर उपस्थित थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/pmgks6PR73.jpg

***

एमजी/एमए/पीके/सीएस




(Release ID: 1830562) Visitor Counter : 133


Read this release in: English , Urdu , Marathi