सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

# एमआईएफएफ2022 की शुरुआत 'मीराम - द फायरलाइन', 'शाबू-शाबू स्पिरिट' और 'कास्टअवे' के साथ होगी

Posted On: 29 MAY 2022 11:16AM by PIB Delhi

मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 17वें संस्करण में फिल्मों का जश्न डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म और एनिमेशन कैटेगरी की एक-एक फिल्म की स्क्रीनिंग के साथ आज से शुरू हो रहा है। जेम्स खंगेनबम की निर्देशित मणिपुर की डॉक्यूमेंट्री "मीरम - द फायरलाइन", डॉक्यूमेंट्री श्रेणी में शुरुआती फिल्म है। सुनसान जंगल और जैव विविधता के धीरे-धीरे दिल को छू लेने वाले विभिन्न रंगों से भरपूर यह फिल्म एमआईएफएफ 2022 के 'नेशनल प्रिज्म' पैकेज में शामिल है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/IMG-20220529-WA0000JS3S.jpg

 

जापान की लघु कथा फिल्म "शाबू-शाबू स्पिरिट" 'लघु फिल्म' श्रेणी में एमआईएफएफ की शुरुआती फिल्म होगी। युकी साइतो की निर्देशित यह फिल्म शॉर्ट शॉर्ट्स फिल्म फेस्टिवल एंड एशिया (एसएसएफएफ एंड एशिया) पैकेज में शामिल है। यह फिल्म उस चिंतित पिता शोजो की कहानी है, जो यह देखने के लिए परीक्षा लेता है कि क्या उसकी बेटी का मंगेतर वास्तव में उससे शादी करने के योग्य है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/IMG-20220529-WA000154YC.jpg

 

(शाबू-शाबू स्पिरिट की तस्वीर)

 

एनिमेशन कैटेगरी की ओपनिंग फिल्म फ्रांस की 'कास्टअवे' है। रेचल बॉस्क बिएरने, विंसेंट कैरेट, साइमन फैब्री, मैरी गौथियर, मार्गो लोपेज, लियोपोल्डाइन पेर्ड्रिक्स और फ्लोर-ऐनी विक्टर द्वारा निर्देशित यह फिल्म एएनआईएम! एआरटीई - ब्राजील के छात्र एनिमेशन फिल्म महोत्सव में शामिल है। 'कास्टअवे' की कहानी एक अकेली लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो धरती की इस दुनिया, जो उसे डराती है, से दूर आसमान में रहती है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/IMG-20220529-WA0002MTCC.jpg

(फिल्म कास्टअवे की तस्वीर)

 

***

पीआईबी एमआईएफएफ टीम | बीएसएन/एए/डीआर/एमआईएफएफ-10

हमारा मानना ​​है कि आप जैसे फिल्म-प्रेमी के अच्छे शब्दों से अच्छी फिल्में चलती हैं। हैशटैग #AnythingForFilms / #FilmsKeLiyeKuchBhi और # MIFF2022 का उपयोग करके सोशल मीडिया पर फिल्मों के लिए अपने प्यार को साझा करें। हाँ, फ़िल्मों के लिए प्यार फैलाएँ!

कौन सी # MIFF2022 फिल्मों ने आपके दिल की धड़कन को कम या ज्यादा कर दिया? हैशटैग #MyMIFFLove का उपयोग करके दुनिया को अपनी पसंदीदा MIFF फिल्मों के बारे में बताएं

यदि आप फिल्म की कहानी से प्रभावित हैं, तो संपर्क करें! क्या आप फिल्म या फिल्म निर्माता के बारे में और अधिक जानना चाहेंगे? विशेष रूप से, क्या आप पत्रकार या ब्लॉगर हैं जो फिल्म से जुड़े लोगों से बात करना चाहते हैं? पीआईबी आपको उनसे जुड़ने में मदद कर सकता है, हमारे अधिकारी महेश चोपडे से +91-9953630802 पर संपर्क करें। आप हमें miff.pib[at]gmail[dot]com पर भी लिख सकते हैं।

महामारी के बाद इस फिल्म महोत्सव के पहले संस्करण के लिए, फिल्म प्रेमी इस महोत्सव में ऑनलाइन भी भाग ले सकते हैं। https://miff.in/delegate2022/hybrid.php?cat=aHlicmlk  पर ऑनलाइन प्रतिनिधि (अर्थात हाइब्रिड मोड के लिए) के रूप में मुफ्त में पंजीकरण करें। प्रतियोगिता की फिल्में, जब भी यहां उपलब्ध होंगी, देखी जा सकती हैं।

सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें:

****

Follow us on social media: @PIBMumbai   Image result for facebook icon /PIBMumbai    /pibmumbai  pibmumbai[at]gmail[dot]com

एमजी/एमए/एके


(Release ID: 1829339) Visitor Counter : 226


Read this release in: English , Urdu , Marathi