विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रौद्योगिकी व्यवसायीकरण के लिए अपशिष्ट क्षेत्र में नवाचारी/स्वदेशी प्रौद्योगिकी वाली भारतीय कंपनियों से प्रस्ताव आमंत्रित

प्रविष्टि तिथि: 06 MAY 2022 4:27PM by PIB Delhi

अपशिष्ट प्रबंधन में व्यवसायीकरण के चरण में नवाचारी स्वदेशी प्रौद्योगिकी वाली भारतीय कंपनियों के पास अब उन्हें अगले चरण में ले जाने में सहायता का अवसर है।
भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) का वैधानिक निकाय प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड (टीडीबी) ने नगरपालिका के ठोस अपशिष्ट, प्लास्टिक अपशिष्ट, निर्माण और विध्वंस (सी एंड डी) मलबा, कृषि अपशिष्ट, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, ई अपशिष्ट, औद्योगिक खतरनाक और गैर-खतरनाक अपशिष्ट, बैटरी अपशिष्ट, रेडियोधर्मी अपशिष्ट, एआई आधारित समाधान, जो राष्ट्रीय आवश्यकता से जुड़ी और स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने वाले क्षेत्रों में नवाचारी/स्वदेशी प्रौद्योगिकी वाली कंपनियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001XAPN.jpg



टीडीबी प्रौद्योगिकी व्यवसायीकरण के लिए भारतीय कंपनियों का चयन करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। चयन के लिए मूल्यांकन वैज्ञानिक, तकनीकी, वित्तीय और वाणिज्यिक योग्यता पर आधारित होगा और ऋण, इक्विटी औरध्या अनुदान के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।


टीडीबी वेस्ट टू वेल्थशीर्षक वाले प्रस्तावों के लिए आमंत्रण या आह्वान देश के बड़े शहरों को कचरा मुक्त रखने और साथ ही कचरे से धन उत्पन्न करने की चुनौती को लेकर है। आह्वान के साथ, टीडीबी, जो आम आदमी के जीवन को सुगम बनाने के उद्देश्य से नवाचारी देसी प्रौद्योगिकी की मदद करने में अग्रणी है, हमारे सभी शहरों को कचरा मुक्तबनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन- शहरी 2.0 के तहत माननीय प्रधानमंत्री की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से इस चुनौती को दूर करने के लिए उद्योग और शिक्षाविदों के सहयोग में मदद करने को आई है।


विस्तृत वित्त पोषण दिशानिर्देशों और प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए, आवेदक टीडीबी की वेबसाइट- www.tdb.gov.in पर जा सकते हैं। प्रस्ताव प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 03 जुलाई, 2022 है।

 

****

 एमजी/एएम/पीकेजे

 


(रिलीज़ आईडी: 1823392) आगंतुक पटल : 355
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Gujarati , Malayalam