सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री नारायण राणे ने आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में 'रन फॉर कॉयर' को झंडी दिखाकर रवाना किया

Posted On: 06 MAY 2022 5:32PM by PIB Delhi

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 'एंटरप्राइज इंडिया' विषय-वस्तु के तहत आज कोयंबटूर के नेहरू स्टेडियम में प्राकृतिक, जैव-अपघट्य और पर्यावरण के अनुकूल उत्पाद के रूप में जूट के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'रन फॉर कॉयर' का आयोजन किया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001WAYQ.jpg

इस दौड़ को केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री नारायण राणे ने एमएसएमई राज्यमंत्री श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, कॉयर बोर्ड के अध्यक्ष श्री कुप्पुरमू, एएस डीसी एस के सिंह, जेएस (एआरआई) श्रीमती अलका अरोड़ा और एमएसएमई मंत्रालय तथा कॉयर बोर्ड के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ का आयोजन विभिन्न श्रेणियों के तहत किया गया, जिसमें 4 समूह - स्कूली बच्चे - लड़के और लड़कियां, कॉलेज के छात्र - लड़के और लड़कियां, विभिन्न पुरुष और महिलाएं शामिल हुए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002XCX3.jpg

इस आयोजन में लगभग 2000 लोगों ने भाग लिया और यह एक बड़ी सफलता थी। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने प्रत्येक श्रेणी के तहत विजेताओं को नकद पुरस्कार, पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए।

***

एमजी/एएम/एनके/सीएस


(Release ID: 1823340) Visitor Counter : 300


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil