सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनएचएआई ने लखनऊ में क्षेत्रीय सम्मेलन के साथ ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का समारोह मनाया

Posted On: 05 MAY 2022 6:17PM by PIB Delhi

आजादी का अमृत महोत्सवका समारोह मनाते हुए एनएचएआई की अध्यक्ष श्रीमती अलका उपाध्याय ने लखनऊ में क्षेत्रीय अधिकारियों के दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। 5-6 मई, 2022 को आयोजित होने वाली यह अपनी तरह की प्रथम पहल है जो ज्ञान, उपलब्धियों तथा चुनौतियों को साझा करने के लिए एक समान मंच पर एनएचएआई के अधिकारियों और पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं बिहार के अन्य हितधारकों को एक साथ लाती है। आजादी का अमृत महोत्सव समारोहों के हिस्से के रूप में देश के विभिन्न क्षेत्रों में इसी प्रकार के और अधिक सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

 

परियोजना की समीक्षाओं के अतिरिक्त, इस दो दिवसीय सम्मेलन में अध्यक्ष के साथ एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारियों और परियोजना निदेशकों की मुक्त चर्चा के लिए एक ओपेन हाउस का भी आयोजन किया जाएगा। ‘व्यवसाय करने की सुगमता‘ में सुधार लाने पर एक सत्र आयोजित करने की भी योजना बनाई गई है तथा ‘निर्माण उपकरण और प्रौद्योगिकी‘ पर एक ज्ञान साझा करने वाले सत्र का भी आयोजन किया जाएगा।

यह सम्मेलन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह के संबोधन के साथ 6 मई 2022 को संपन्न होगा।

***

एमजी/एएम/एसकेजे/सीएस


(Release ID: 1823038) Visitor Counter : 394


Read this release in: English , Urdu , Punjabi