पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत और जर्मनी के बीच वन परिदृश्य बहाली पर आशय की संयुक्त घोषणा (जेडीआई) पर वर्चुअल रूप से हस्ताक्षर किए गए


यह जेडीआई हमें एक-दूसरे के साथ सफलतापूर्वक साझेदारी करने और वन परिदृश्य बहाली, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में हमारे द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने में और सक्षम बनाएगा: श्री भूपेंद्र यादव

Posted On: 02 MAY 2022 8:11PM by PIB Delhi

भारत और जर्मनी के बीच वन परिदृश्य बहाली पर आशय की संयुक्त घोषणा (जेडीआई) पर केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव और जर्मनी की पर्यावरण, प्रकृति संरक्षण, परमाणु सुरक्षा और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री सुश्री स्टेफी लेमके के बीच आज वर्चुअल रूप से हस्ताक्षर किए गए। यह छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) के प्रदेयों में से एक है।

कार्यक्रम के दौरान श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि यह जेडीआई संरक्षण और बहाली, जलवायु संरक्षण और जैव विविधता संरक्षण जैसे क्षेत्रों में हमारी साझेदारी और समर्थन को और आगे बढ़ाने के लिए मंच प्रदान करेगा। यह हमारी साझेदारी को और महत्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ाएगा।

श्री यादव ने कहा कि वन परिदृश्य बहाली पर आशय की यह संयुक्त घोषणा हमारे वरिष्ठ नेताओं के गतिशील मार्गदर्शन में भारत-जर्मन सहयोग को मजबूत करने में भी मदद करेगी।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने उल्लेख किया कि जेडीआई हमें एक-दूसरे के साथ सफलतापूर्वक साझेदारी करने और वन परिदृश्य बहाली, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने में सक्षम बनाएगा।

दोनों देश जेडीआई के सफल कार्यान्वयन के लिए आशान्वित हैं।

****

 

एमजी/एएम/एसएस


(Release ID: 1822218) Visitor Counter : 285


Read this release in: English , Urdu , Telugu