विधि एवं न्‍याय मंत्रालय

प्रधानमंत्री 30 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे

Posted On: 29 APR 2022 7:12PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 30 अप्रैल, 2022 को सुबह 10 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे। इस अवसर पर वह एक सभा को भी संबोधित करेंगे।

संयुक्त सम्मेलन कार्यपालिका और न्यायपालिका के लिए न्याय के सरल और सुविधाजनक वितरण के लिए रूपरेखा तैयार करने और न्याय प्रणाली के सामने आने वाली चुनौतियों को दूर करने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा करने का एक अवसर है। पिछला ऐसा सम्मेलन 2016 में आयोजित किया गया था तब से, सरकार ने ई-कोर्ट मिशन मोड प्रोजेक्ट के तहत अदालती प्रक्रियाओं में बुनियादी ढांचे में सुधार और डिजिटल प्रौद्योगिकी के एकीकरण के लिए कई पहल की हैं।

यह सम्मेलन राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों को इन विषयों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है, ताकि न्याय वितरण प्रणाली को प्रभावी, कुशल, सुलभ और नागरिकों की जरूरतों के प्रति उत्तरदायी बनाने के लिए आवश्यक कदमों पर विचार-विमर्श किया जा सके, साथ ही निवेश और रोजगार सृजन में वृद्धि के लिए व्यापार में आसानी में योगदान मिल सके। यह सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की दिशा में सरकार का प्रयास है।

*****


एमजी/एएम/एसएस



(Release ID: 1821495) Visitor Counter : 176


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Manipuri