संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

दूरसंचार विभाग ने एम2एम सेवा प्रदाता और डब्ल्यूएलएएन/ डब्ल्यूपीएएन कनेक्टिविटी प्रदाता के रूप में सेवाएं प्रदान करने के लिए पहला पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करते हुए यह जानकारी दी


एपी-एलएसए विजयवाड़ा ने मैसर्स क्लाउड7 टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड को पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रदान किया

Posted On: 28 APR 2022 5:51PM by PIB Delhi

भारत सरकार ने चिन्हित किया है कि एम2एम/इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) दुनिया भर में सबसे तेजी से उभरती प्रौद्योगिकियों में से एक है जो समाज, उद्योग और उपभोक्ताओं के लिए अत्यधिक लाभकारी अवसर प्रदान करती है। इसका उपयोग बिजली, मोटर वाहन, सुरक्षा और निगरानी, ​​​​दूरस्थ स्वास्थ्य प्रबंधन, कृषि, स्मार्ट होम, उद्योग 4.0, स्मार्ट सिटी आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में इनसे जुड़े उपकरणों का उपयोग करके स्मार्ट बुनियादी ढांचा बनाने के लिए किया जा रहा है। मशीन से मशीन संचार एक प्रमुख भूमिका निभाने जा रहा है और डिजिटल इंडिया तथा मेक इन इंडिया की भारत सरकार की पहल में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

एम2एम इको-सिस्टम को मजबूत करने और क्षेत्र में व्यापक प्रसार और नवाचार की सुविधा के लिए डीओटी ने हाल ही में एम2एम सेवा प्रदाताओं और डब्ल्यूपीएएन/डब्ल्यूएलएएन कनेक्टिविटी प्रदाताओं के पंजीकरण के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं और 5000 रुपये की मामूली लागत पर एक साधारण ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के माध्यम से एम2एम सेवा प्रदाताओं की ऑन-बोर्डिंग की प्रक्रिया शुरू की है ताकि व्यापार करने में आसानी को हासिल किया जा सके। इसे 15 दिनों की समय सीमा के भीतर दूरसंचार विभाग के मौजूदा सरल संचार पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है। ऐसा माना गया है कि जो संस्थाएं एसआईएम/एलएएन पर आधारित एम2एम सेवाएं प्रदान कर रही हैं, वे एम2एम सेवा प्रदाता के रूप में पंजीकृत होंगी और वे संस्थाएं जो एम2एम कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए डब्ल्यूपीएएन/डब्ल्यूएलएएन प्रौद्योगिकियों का उपयोग करती हैं, उनके लिए स्पेक्ट्रम को डब्ल्यूपीएएन/डब्ल्यूएलएएन कनेक्टिविटी प्रदाता के रूप में पंजीकृत किया जाएगा। यह पंजीकरण एम2एम सेवा प्रदाताओं के लिए टीएसपी, केवाईसी, ट्रेसबिलिटी और एन्क्रिप्शन के साथ कनेक्टिविटी जैसी चिंताओं को दूर करने में मदद करेगा।

इस संबंध में, डीओटी यानी दूरसंचार विभाग को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एम2एम सेवा प्रदाता और डब्ल्यूएलएएन/डब्ल्यूपीएएन कनेक्टिविटी प्रदाता के रूप में सेवाएं प्रदान करने के लिए पहला पंजीकरण प्रमाणपत्र एपी-एलएसए विजयवाड़ा द्वारा 26.04.22 को मेसर्स क्लाउड7 टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड को जारी किया गया है। यह कंपनी भारत में बिना लाइसेंस वाले बैंड में वायरलेस/आरएफ नेटवर्क की योजना, स्थापना और प्रबंधन में लगी हुई है।

प्रक्रियाओं को डिजिटल बनाने और स्वचालित करने के लिए सभी क्षेत्रों की तेजी से स्वीकार्यता और नई विनिर्माण तकनीकों और उद्योग 4.0 के आगमन के साथ दूरसंचार विभाग पूरे देश में आईओटी और एम2एम सेवाओं के उपयोग में एक बड़ी तेजी की उम्मीद करता है, जो दूर-दराज तक के इलाके में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करेगा। यह उद्यमियों और स्टार्टअप्स को नागरिकों के लाभ के लिए अभिनव अनुप्रयोगों और समाधानों को विकसित करने के लिए कई अवसर प्रदान करेगा। इससे बिजली, मोटर वाहन, सुरक्षा और निगरानी, ​​दूरस्थ स्वास्थ्य प्रबंधन, कृषि, स्मार्ट शहरों और घरों, उद्योग 4.0, आदि जैसे विभिन्न कार्यक्षेत्रों में नागरिक केंद्रित सेवाओं की पूर्ति होगी। इस तरह आईओटी आधारित सेवाओं में विस्तार से देश में डिजिटल परितंत्र को और मजबूती मिलेगी।

 

***

एमजी / एएम / एके / डीए


(Release ID: 1821074) Visitor Counter : 296


Read this release in: English , Telugu , Urdu