सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी), दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कौशल परिषद (एससीपीडब्ल्यूडी) और फ्लिपकार्ट इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड ने दिव्यांगजनों के लिए कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए


डीईपीडब्ल्यूडी पहली बार ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के सहयोग से ई-कॉमर्स क्षेत्र में दिव्यांगजनों को शामिल करने के लिए आया है

समझौता ज्ञापन का उद्देश्य फास्ट ट्रैक मोड में दिव्यांगजनो को मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था के लिए एक संरचित कौशल विकास हस्तक्षेप और तंत्र बनाना है: सुश्री अंजलि भवरा, सचिव, डीईपीडब्ल्यूडी

Posted On: 26 APR 2022 7:03PM by PIB Delhi

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी), दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कौशल परिषद (एससीपीडब्ल्यूडी) और फ्लिपकार्ट इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड ने 26 अप्रैल,2022 को सीजीओ कॉम्प्लेक्स, दिल्ली में एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

इस समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों के लिए संयुक्त रूप से कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इसमें डीईपीडब्ल्यूडी द्वारा कौशल प्रशिक्षण के लिए दिव्यांगजनों को जुटाने, एससीपीडब्ल्यूडी द्वारा ई-कॉमर्स क्षेत्र के लिए नौकरी की भूमिका तैयार करने और कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने और दिव्यांगजनों को काम पर रखने की भी परिकल्पना की गई है।

श्री किशोर बी. सुरवड़े, उप महानिदेशक, डीईपीडब्ल्यूडी, श्री रवींद्र सिंह, सीईओ, एससीपीडब्ल्यूडी और श्री रजनीश कुमार, मुख्य कॉर्पोरेट मामलों के अधिकारी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष, फ्लिपकार्ट इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए अपने-अपने संस्थानों का प्रतिनिधित्व किया।

इस पहल के तहत, पहली बार डीईपीडब्ल्यूडी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के सहयोग से ई-कॉमर्स क्षेत्र में दिव्यांगजनों को शामिल करने के लिए आया है। यह संयुक्त पहल आपूर्ति श्रृंखला क्षेत्र में नौकरी विशिष्ट, व्यावहारिक और ई-कॉमर्स कौशल प्रदान करके दिव्यांगजनों के लिए बेहतर अवसर पैदा करेगी ताकि नौकरी बाजार में उनकी स्थायी रोजगार क्षमता को बढ़ाया जा सके और साथ ही उन्हें उद्यमी बनने में सक्षम बनाया जा सके।

 

सुश्री अंजलि भवरा, सचिव, डीईपीडब्ल्यूडी ने विभाग के साथ हाथ मिलाने के लिए फ्लिपकार्ट और एससीपीडब्ल्यूडी की सराहना की, ताकि संयुक्त रूप से एक संरचित कौशल विकास हस्तक्षेप बनाया जा सके और दिव्यांगजनों को अगले दो वर्षो में फास्ट ट्रैक मोड में मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था और विशेष रूप से ई-कॉमर्स क्षेत्र में मुख्यधारा में लाने के लिए सक्षम तंत्र बनाया जा सके।

 

****

एमजी/एएम/एएस



(Release ID: 1820358) Visitor Counter : 282


Read this release in: English , Urdu