स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने स्वास्थ्य डाटा प्रबंधन (एचडीएम) नीति का संशोधित मसौदा जारी किया


हितधारक 21 मई, 2022 तक एचडीएम नीति पर टिप्पणियां जमा कर सकते हैं

Posted On: 23 APR 2022 5:17PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने दिसंबर 2020 में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के लिए स्वास्थ्य डाटा प्रबंधन (एचडीएम) नीति को अंतिम रूप दे दिया था और इसका प्रकाशन कर दिया था। तब से, एनएचए को विभिन्न हितधारकों से प्रतिक्रिया मिल चुकी है और एबीडीएम के पायलट और राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने से कई सीख मिल चुकी हैं। इनके आधार पर, एचडीएम नीति में कुछ संशोधन पर विचार किया गया है। संशोधनों के बाद 23 अप्रैल 2022 को वेबसाइट https://abdm.gov.in/home/Publications पर परामर्श पत्र शीर्षक के साथ मसौदा जारी किया गया है। सभी हितधारकों से 21 मार्च, 2022 तक वेबसाइट पर टिप्पणियां देने का अनुरोध किया गया है। ऑनलाइन माध्यम से प्रविष्टि जमा करने के अलावा, पंजीकृत डाक/ कोरियर से भी फीडबैक स्वीकार किया जाएगा। प्रस्तुतीकरण भेजने के लिए पता इस प्रकार है :

 

मुख्य कार्यकारी अधिकारी,

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण,

9वीं मंजिर, टावर-1,

जीवन भारती बिल्डिंग,

कनॉट प्लेस,

नई दिल्ली-110001

 

****

एमजी/एएम/एमपी/सीएस


(Release ID: 1819371) Visitor Counter : 390


Read this release in: English , Urdu , Bengali