रेल मंत्रालय

भारतीय रेल ने वाणिज्यिक आय और गैर-किराया राजस्व अनुबंधों की ई-नीलामी के लिए ‘पायलट परियोजना’ शुरू की

Posted On: 22 APR 2022 5:33PM by PIB Delhi

भारतीय रेल ने नौ जोनल रेलवे के ग्यारह मंडलों में वाणिज्यिक आय और गैर-किराया राजस्व अनुबंधों की ई-नीलामी की एक ‘पायलट परियोजना’ शुरू की है।

ई-नीलामी पायलट परियोजना की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:

  1. पार्सल स्थान, पार्किंग स्थल और वाणिज्यिक प्रचार के पट्टे के अनुबंधों के लिए
  2. अनुबंध को शीघ्र अंतिम रूप देना और किसी अनुबंध के विफल होने की स्थिति में त्वरित रूप से उसे फिर से जारी करना
  3. भारतीय रेल के तहत किसी भी ई-नीलामी में पंजीकरण और भागीदारी के लिए बोलीदाताओं/आवेदकों पर कोई भौगोलिक प्रतिबंध नहीं
  4. सरल पात्रता संबंधी मानदंड
  5. केवल आईआरईपीएस के माध्यम से ई-नीलामी (ऑनलाइन)
  6. नीलामी के दिन से कम से कम 12 दिन पहले नीलामी सूची प्रकाशित
  7. व्यवसाय करने में आसानी सुनिश्चित करना

 

इस पायलट परियोजना में भाग लेने के लिए निम्नलिखित मंडलों को सूचीबद्ध किया गया है:

क्र.सं..

मंडल

सीनियर डीसीएम का संपर्क नंबर

1

अहमदाबाद मंडल (पश्चिम रेलवे)

9724093950

2

आसनसोल मंडल (पूर्व रेलवे)

9002023950

3

बेंगलुरु मंडल (दक्षिण पश्चिम रेलवे)

9731666950

4

चक्रधरपुर मंडल (दक्षिण पूर्व रेलवे)

9771482950

5

चेन्नई मंडल (दक्षिण रेलवे)

9003061951

6

दिल्ली मंडल (उत्तर रेलवे)

9717631950, 9717631951

7

लखनऊ मंडल (उत्तर रेलवे)

9794833950, 97948 33951

8

लखनऊ मंडल (पूर्वोत्तर रेलवे)

9794842950

9

मुंबई मंडल (मध्य रेलवे)

8828119950

10

सिकंदराबाद मंडल (दक्षिण मध्य रेलवे)

9701371950

11

वाराणसी मंडल (पूर्वोत्तर रेलवे)

9794843950

 

इच्छुक पार्टियां अधिक जानकारी और ई-नीलामी की मंडल-वार तिथियों के लिए आईआरईपीएस वेबसाइट (www.ireps.gov.in.) देख सकती हैं। ई-नीलामी में भाग लेने में किसी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) से संपर्क किया जा सकता है।

ऑनलाइन पंजीकरण में किसी भी सहायता के लिए, www.ireps.gov.in पर 'आईआरईपीएस हेल्पडेस्क' से संपर्क किया जा सकता है।

********

एमजी / एएम / आर / वाईबी
 



(Release ID: 1819099) Visitor Counter : 344


Read this release in: English , Urdu , Tamil