सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के धुले में 1,791.46 करोड़ रुपये की 2 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

Posted On: 22 APR 2022 1:12PM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के धुले में 1,791.46 करोड़ रुपये की 2 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं धुले और नंदुरबार जिलों के आर्थिक विकास को गति देने के साथ-साथ क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001S77M.jpg

श्री गडकरी ने आगे बताया कि ये सड़क परियोजनाएं धुले जिले में कृषि उत्पादों के परिवहन को सुचारू करने में उपयोगी होंगी, जो काली मिर्च के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि भारतमाला योजना के तहत नियोजित ये परियोजनाएं धुले-नंदूरबार जिलों को आधुनिक व उच्च गुणवत्ता वाली सड़कें प्रदान करेंगी और गुजरात, कर्नाटक व अन्य राज्यों के साथ महाराष्ट्र की कनेक्टिविटी को और अधिक मजबूत करेंगी। श्री गडकरी ने कहा कि इससे धुले और चालीसगांव में यातायात संबंधित भीड़ को कम करने में सहायता मिलेगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0021G89.jpg

मंत्री ने बताया कि इन सड़क परियोजनाओं से नागरिकों के लिए पीतलखोरा की गुफाएं व गौताला अभयारण्य, विश्व प्रसिद्ध अजंता की गुफाएं और दौलताबाद किले के साथ-साथ चालीसगांव रेलवे स्टेशन जैसे पर्यटक स्थलों तक पहुंचना सुगम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इनसे धुले के साथ-साथ औरंगाबाद जिलों के धार्मिक स्थलों तक पहुंचना आसान होगा। श्री गडकरी ने कहा कि शेवाली-नंदुरबार सड़क परियोजना क्षेत्र के जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए उपयोगी होगी।

***

एमजी/एएम/एचकेपी/एसएस


(Release ID: 1819011) Visitor Counter : 329


Read this release in: English , Urdu