संस्‍कृति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह आज ऐतिहासिक लाल किले में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व उत्सव में शामिल हुए


महान सिख गुरुओं के सर्वोच्च बलिदान का ही परिणाम है कि आज हमारा देश स्वतंत्र है और हम आजादी के 75 वर्ष के अमृत महोत्सव का उत्सव मना रहे हैं: श्री अमित शाह

Posted On: 20 APR 2022 10:58PM by PIB Delhi

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने आज लाल किले में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के उत्सव के पहले दिन के कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति मंत्रालय द्वारा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (डीएसजीएससी) के सहयोग से किया गया है। इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री श्री जी किशन रेड्डी, संस्कृति राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल; संस्कृति राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी, डीएसजीएमसी और अन्य प्रतिष्ठित सिख संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) के अंतर्गत किया गया है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001E5JB.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002BACV.jpg

कार्यक्रम के दौरान, देश के विभिन्न हिस्सों से रागियों और बच्चों ने 'शब्द कीर्तन' में भाग लिया। आज गुरु तेग बहादुर जी के जीवन को दर्शाने वाला भव्य लाइट एंड साउंड शो भी हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ रागी जत्थे द्वारा कीर्तन के साथ पथ श्री रेहरास साहिब से हुआ।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0030NAG.jpg

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल ऐतिहासिक लाल किले में 400वें प्रकाश पर्व के समारोह में भाग लेंगे। इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे।

इस अवसर पर आज अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी छोटी आयु से ही अपने बलिदान और वीरता के गुणों के लिए जाने जाते थे। वह कश्मीरी पंडितों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ खड़े होने के लिए शहीद हुए थे। यही कारण है कि पूरे विश्व में उन्हें हिंद की चादर के रूप में सम्मानित किया जाता है। श्री अमित शाह ने कहा कि सिख गुरुओं के सर्वोच्च बलिदान के कारण ही आज देश आजाद हुआ है और अपनी आजादी के 75 साल पूरे होने का अमृत महोत्सव मना रहा है। राष्ट्र वास्तव में महान सिख गुरुओं का ऋणी है। गृह मंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सौभाग्य है कि वह अपने कार्यकाल के दौरान तीन सिख गुरुओं जैसे गुरु नानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व, गुरु तेग बहादुरजी के 400वें प्रकाश उत्सव और गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के उपलब्धिपूर्ण स्मरणोत्सव के साक्षी बने। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में संस्कृति मंत्रालय ने अत्यंत उत्साह के साथ इन्हें मनाने और दुनिया भर में सिख गुरुओं द्वारा दिए गए बलिदान, वीरता और समानता के संदेश को ग्रहण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004WI1P.jpg

श्री गुरु तेग बहादुर जी सिखों के नौवें गुरु हैं। वह 'हिंद दी चादर', जगत गुरु के नाम से विख्यात रहे हैं। श्री गुरु तेग बहादुर जी पहले सिख शहीद, श्री गुरु अर्जन देव जी के पोते थे। कश्मीरी पंडितों की धार्मिक स्वतंत्रता का समर्थन करने के लिए औरंगजेब के आदेश पर श्री गुरु तेग बहादुर जी को शहीद कर दिया गया था। उनकी पुण्यतिथि 24 नवंबर को हर वर्ष शहीदी दिवस के रूप में मनाई जाती है। दिल्ली के चांदनी चौक में उनका सर कलम कर दिया गया था। दिल्ली में गुरुद्वारा सीस गंज साहिब और गुरुद्वारा रकाब गंज उनके पवित्र बलिदान से जुड़े हैं।

अपनी युवावस्था से ही, श्री गुरु तेग बहादुर जी का स्वभाव गहन ध्यान में लीन रहने का था और इस आध्यात्मिक भाव में उनकी पत्नी भी सक्रिय रूप से भागीदार थीं। पहले पांच सिख गुरुओं की तरह, श्री गुरु तेग बहादुर जी को भी शबद के गूढ़ अनुभव थे और उन्होंने गीतों के माध्यम से अपने अनुभव साझा किए। श्री गुरु नानक जी की तरह, उन्होंने दूर-दराज के क्षेत्रों की यात्रा करते हुए नए समुदायों की स्थापना की और मौजूदा समुदायों का पोषण किया।

*****


एमजी/एएम/एसएस


(Release ID: 1818576) Visitor Counter : 370


Read this release in: English , Urdu , Punjabi