वित्त मंत्रालय
सरकारी ऋण पर स्थिति पत्र का 10वां और 11वां संस्करण
प्रविष्टि तिथि:
13 APR 2022 6:00PM by PIB Delhi
केंद्र सरकार ने आज सरकारी ऋण पर स्थिति पत्र का 10वां और 11वां संस्करण जारी किया। स्थिति पत्र भारत सरकार की समग्र ऋण स्थिति का विस्तृत विश्लेषण प्रदान करता है। केंद्र सरकार 2010-11 से सरकारी ऋण पर वार्षिक स्थिति पत्र जारी करती आ रही है।
यह स्थिति पत्र वर्ष 2019-20 तथा 2020-21 के दौरान ऋण संचालन का विस्तृत विवरण देकर पारदर्शिता को बढ़ाता है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत ऋण प्रदर्शन संकेतकों के आधार पर सार्वजनिक ऋण पोर्टफोलियो की स्थिति का आकलन करता है। सरकार के ऋण पोर्टफोलियो की विशेषता विवेकपूर्ण जोखिम प्रोफाइल से जानी जाती है। ऋण वहनीयता के परंपरागत संकेतकों यानी ऋण/जीडीपी अनुपात, राजस्व प्राप्तियों के लिए ब्याज भुगतान, अल्पकालिक ऋण के शेयर/बाह्य ऋण/कुल ऋण में एफआरबी संकेत देते हैं कि सरकार की ऋण प्रोफाइल ऋण वहनीयता मानकों के संदर्भ में ठीक है। स्थिति पत्र में केंद्र सरकार की मध्यम अवधि के ऋण प्रबंधन रणनीति पर एक अध्याय शामिल किया गया है।
स्थिति पत्र वित्त मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैः
https://dea.gov.in/public-debt-management
***
एमजी/एएम/एजी/एचबी
(रिलीज़ आईडी: 1817050)
आगंतुक पटल : 288