पंचायती राज मंत्रालय

पंचायती राज मंत्रालय आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए आइकॉनिक वीक समारोहों के हिस्से के रूप में ग्रामीण स्थानीय निकायों (आरएलबी) के लिए राजस्व के अपने स्रोतों को बढ़ाने पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगा

Posted On: 13 APR 2022 7:33PM by PIB Delhi

पंचायती राज मंत्रालय आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आइकॉनिक वीक (11 से 17 अप्रैल 2022) समारोहों के हिस्से के रूप में 14 अप्रैल 2022 को स्कोप कन्वेंशन सेंटर, स्कोप कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली में ग्रामीण स्थानीय निकायों (आरएलबी) के लिए राजस्व के अपने स्रोतों को बढ़ाने पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित कर रहा है। सम्मेलन में पंचायती राज मंत्रालय और भारत सरकार के प्रतिनिधि/वरिष्ठ अधिकारी, त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधि जैसे, ग्राम पंचायत, ब्लॉक पंचायत और जिला पंचायत, नीति निर्माता और विषय विशेषज्ञ आदि भाग लेंगे। इस दौरान विषय और ग्रामीण स्थानीय निकायों द्वारा ओएसआर के संवर्धन के लिए आगे की राह पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा।

पृष्ठभूमि:

आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) भारत सरकार की एक पहल है, जिसके अंतर्गत प्रगतिशील भारत के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मनाया जा रहा है। सालभर चलने वाले एकेएएम के दौरान, पंचायती राज मंत्रालय को आजादी का अमृत महोत्सव के लिए 11 अप्रैल से 17 अप्रैल 2022 तक का समय आइकॉनिक वीक (प्रतिष्ठित सप्ताह) के रूप में दिया गया है।

आरएलबी के लिए राजस्व के अपने स्रोत राजकोषीय संघवाद के साधनों में से एक है। संविधान का अनुच्छेद 243एच पंचायती राज संस्थाओं के वित्तीय सशक्तीकरण का प्रावधान करता है। इससे कर, शुल्क, टोल, फीस आदि लगाने, जुटाने की शक्तियां मिलती हैं। वर्तमान में, ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सेवाएं प्रदान करने के लिए आरएलबी व्यापक रूप से केंद्रीय और राज्य वित्त आयोग के अनुदानों पर निर्भर हैं।

अपनी पंचायतों को जरूरत-आधारित सेवाएं प्रदान करने में स्थिरता, आत्मनिर्भरता लाने के लिए, अपने ओएसआर को जुटाने में मदद कर सच मायने में आरएलबी का सशक्तीकरण किया जा सकता है। कई राज्यों ने धन, कार्यों और पदाधिकारियों के हस्तांतरण में सराहनीय कदम उठाए हैं। इससे वे ज्यादा ओएसआर अर्जित करने में सक्षम बने हैं, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता के लिए विभिन्न विकास संबंधी गतिविधियों को पूरा करने में मदद मिली है।

ग्रामीण स्थानीय निकायों के राजस्व स्रोतों का विस्तार

14 अप्रैल 2022

स्कोप कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली

पूरा कार्यक्रम

सत्र

समय

वक्ता

विवरण/प्रस्तुति द्वारा

पंजीकरण

9:30- 10:00 एएम

प्रतिभागियों का पंजीकरण और चाय

 

 

 

. उद्घाटन सत्र

 

 

 

प्रतिनिधि : श्री जी. एस. कृष्णन, कंसल्टेंट

10:00- 10:03 एएम

अतिथियों का स्वागत

10:03- 10:08 एएम

दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ

10:08- 10:13 एएम

अतिरिक्त सचिव, एमओपीआर डॉ. चंद्र शेखर कुमार द्वारा स्वागत संबोधन

10:13-10.16 एएम

ओएसआर पर लघु फिल्म की स्क्रीनिंग: पंजाब राज्य की पंचायत

10:16-10.25 एएम

सचिव एमओपीआर श्री सुनील कुमार का स्वागत उद्बोधन

10:25- 10:55 एएम

डॉ. अशोक लाहिड़ी, एमएलए, पूर्व सीईए, भारत सरकार द्वारा मुख्य प्रस्तुति

10:55- 11:00 एएम

श्री आलोक प्रेम नागर, संयुक्त सचिव, एमओपीआर द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव।

 

11:00-11:15 एएम

चाय ब्रेक

अध्यक्ष- श्री एस एन त्रिपाठी, डीजी, आईआईपीए

प्रतिनिधि : श्री निलय कुमार सिंह, कन्सल्टेंट

. आरएलबी के ओएसआर की वर्तमान स्थिति

11:15-11:25 एएम

आरएलबी के ओएसआर की समीक्षा पर प्रस्तुति

श्री आलोक प्रेम नागर, संयुक्त सचिव, पंचायती राज मंत्रालय

11:25-11:40 एएम

आरएलबी के ओएसआर में वृद्धि के लिए अधिनियमों/नियमों की स्थिति पर प्रस्तुति

प्रो. वी. एन. आलोक, आईआईपीए

11:40-11:55 एएम

ओएसआर पर अध्ययन के निष्कर्ष

श्री एस. बंद्योपाध्याय, वरिष्ठ फेलो, एनसीएईआर

11:55 - 12:00 दोपहर

अध्यक्ष का समापन संबोधन

अध्यक्षता- श्री ए. पी. नागर, जेएस एमओपीआर

प्रतिनिधि : श्री एस. मोहित राव, कंसल्टेंट

. राज्यों में आरएलबी के ओएसआर का प्रदर्शन और आगे की राह

12:00- 12:15 पीएम

केरल की ओर से प्रस्तुति

डॉ. जॉय एलमोन, किला

12:15- 12:30 पीएम

तमिलनाडु द्वारा प्रस्तुति

श्री प्रवीण नायर, आयुक्त पीआर, टीएन

12:30- 12:45 पीएम

गुजरात की ओर से प्रस्तुति

श्री अनिल कुमार धमेलिया डीडीओ और सीईओ, अहमदाबाद, गुजरात

12:45- 1:00 पीएम

मध्य प्रदेश की प्रस्तुति

श्री आलोक कुमार सिंह, आयुक्त पीआर, एमपी की ओर से प्रस्तुति

1:00- 1:15 पीएम

अध्यक्ष का समापन संबोधन

 

1:15 – 2:00 पीएम

लंच ब्रेक

             

 

सत्र

समय

वक्ता

विवरण/प्रस्तुति द्वारा

अध्यक्षता- श्रीमती उमा महादेवन, प्रधान सचिव, पंचायती राज विभाग, कर्नाटक

प्रतिनिधि : श्री जी एस कृष्णन कंसल्टेंट

. ओएसआर के लिए पंचायतों द्वारा नवाचार और ओएसआर वृद्धि को लेकर रोडमैप की रूपरेखा

2:00- 2:15 पीएम

ग्राम पंचायत तमिलनाडु द्वारा प्रस्तुति

जीपी से प्रतिनिधि: श्री एस विंसेंट ग्राम पंचायत अध्यक्ष, इरूंगलूर, त्रिची

2:15- 2:30 पीएम

ग्राम पंचायत पश्चिम बंगाल द्वारा प्रस्तुति

  1. श्री राजीव मुर्मू, संयुक्त बीडीओ, मानबाजार
  2. श्री राजू दास, निर्माण सहायक, जीपी जीतुजुरी, पुरुलिया, पश्चिम बंगाल

2:30- 2:45 पीएम

जिला पंचायत सिक्किम द्वारा प्रस्तुति

श्री हरिहर शर्मा- पंचायत सदस्य

2:45- 3:00 पीएम

राज्यों के परिप्रेक्ष्य पर प्रस्तुति

श्रीमती उमा महादेवन, प्रधान सचिव, पंचायती राज विभाग, कर्नाटक

3:00– 3:15 पीएम

पैनल चर्चा

  1. डॉ. चंद्रशेखर कुमार, अतिरिक्त सचिव
  2. श्री अविनाश मिश्रा, सलाहकार, नीति आय़ोग
  3. श्री चंद्रशेखर प्राण, संस्थापक तीसरी सरकार, एनजीओ

3:15–3:30 पीएम

समापन टिप्पणी- सचिव, एमओपीआर

3:30– 3:35 पीएम

धन्यवाद ज्ञापन- श्री विजय कुमार, उप सचिव, एमओपीआर

           

***************

एसजी/एएम/एए/केजे



(Release ID: 1816643) Visitor Counter : 430


Read this release in: English , Urdu , Manipuri