सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने दिव्यांगजनों के लिए मुख्य आयुक्त के नए कार्यालय का उद्घाटन किया

Posted On: 28 MAR 2022 5:52PM by PIB Delhi

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने आज सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री सुश्री प्रतिमा भौमिक और सचिव, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (दिव्यांगजन) सह सीसीपीडी, श्रीमती अंजलि भवरा की उपस्थिति में सेक्टर 10, द्वारका, नई दिल्ली के एनआईएसडी भवन में दिव्यांगजन के लिए मुख्य आयुक्त (सीसीपीडी) के नए कार्यालय का उद्घाटन किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001X8PK.jpg

दिव्यांगजन के लिए मुख्य आयुक्त का कार्यालय दिव्यांगजनों की शिकायतों का निपटारा करने और आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम, 2016 के अंतर्गत उल्लिखित अधिकारों की रक्षा करने के लिए स्वतंत्र रूप से काम करता है। हालांकि, यह कार्यालय सितंबर 1998 से ही कार्य कर रहा है, लेकिन इसके पास अपने कर्मचारियों और गतिविधियों को पूरी तरह से समायोजित करने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं था। द्वारका स्थित इस नए कार्यालय को दिव्यांगजनों के अनुकूल सभी अपेक्षित सुविधाएं, पर्याप्त स्थान के साथ-साथ एक उपयुक्त स्थान प्राप्त हुआ है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002VXN2.jpg

कार्यालय भवन में लिफ्ट, रेलिंग, टैक्टाइल फ्लोरिंग, सांकेतिक भाषा इंटरप्रेटर, दिव्यांगजन अनुकूल स्वागतकक्ष, दिव्यांग अनुकूल शौचालय और प्रतीक्षा क्षेत्र आदि जैसी सुविधाओं मौजूद हैं और यह दिव्यांगजनों के लिए पूरी तरह से सुलभ और उपयुक्त है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0030FSR.jpg

मंत्री ने दिव्यांगजनों की शिकायतों का निवारण करने के लिए सीसीपीडी कार्यालय के प्रयासों की भी सराहना की, विशेष रूप से कोविड महामारी के दौरान, जिसमें सीमित मानव संसाधन और सीमित अवसंरचना होने के बावजूद सभी शिकायतों को ऑनलाइन माध्यम से सुना जा रहा था। कार्यालय पूरी तरह से डिजिटल फ्रेंडली है, जिसने मामलों की ऑनलाइन सुनवाई, ई-ऑफिस फ़ाइल गतिविधि, सांकेतिक भाषा इंटरप्रिटेशन के माध्यम से श्रवण बाधित व्यक्तियों के लिए ऑनलाइन सहायता लागू की है। उन्होंने कर्मचारियों को पूरे उत्साह के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया, जिससे कि हमारे प्रधानमंत्री के देश को पूर्ण रूप से "सुगम्य भारत" बनाने वाले दृष्टिकोण को पूरा किया जा सके।

****

एमजी/एएम/



(Release ID: 1810721) Visitor Counter : 264


Read this release in: English , Urdu