वस्‍त्र मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

अप्रैल-जनवरी 2021-22 की अवधि में वस्त्र और परिधान का निर्यात 2020-21 में इसी अवधि की तुलना में 49% की बढ़त के साथ 34.46 अरब डॉलर रहा

प्रविष्टि तिथि: 25 MAR 2022 5:34PM by PIB Delhi

अप्रैल-जनवरी 2021-22 के दौरान कपड़ा और परिधान का निर्यात 34.46 अरब  डॉलर रहा है , जिसमें 2020-21 में इसी अवधि की तुलना में 49% की वृद्धि दर्ज हुई है। सरकार ने 3 वर्ष की अवधि में निवेश आकर्षित करने, रोजगार सृजन को बढ़ावा देने और उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य के साथ प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव (पीएलआई) योजना और 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल पार्क्स (पीएम-मित्र) योजना को मंजूरी दी है. टेक्सटाइल के लिए पीएलआई योजना देश में उच्च मूल्य के मानव निर्मित फाइबर (एमएमएफ), गारमेंट्स और टेक्निकल टेक्सटाइल के उत्पादन को बढ़ावा देगी। पीएम-मित्र योजना का उद्देश्य टेक्सटाइल उद्योग की संपूर्ण मूल्य- श्रंखला के लिये बड़े पैमाने पर एकीकृत और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना है जो कि  टेक्साइल उद्योग को उत्पादन बढ़ाकर लागत प्रभावी बनाने में मदद कर इसकी प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता बढ़ाएगी और लाखों लोगों के लिये रोजगार के अवसर तैयार करेगी. 

अनुमान है कि टेक्सटाइल सेक्टर से 4.5 करोड़ लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिला है. सरकार बुनाई और प्रोसेसिंग क्षेत्र के आधुनिकीकरण के साथ टेक्सटाइल क्षेत्र में निवेश बढ़ाने/विस्तार के लिये नीतियों से जुड़ी कई पहल और योजनाएं लागू कर रही है, जिसमें शामिल हैं  अमेन्डिड टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन फंड स्कीम (ए-टीयूएफएस), नेशनल हैंडलूम डेवलपमेंट प्रोग्राम (एनएचडीपी), इंटीग्रेटेड प्रोसेसिंग डेवलपमेंट स्कीम (आईपीडीएस), स्कीम फॉर इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल्स पार्क (एसआईटीपी), समर्थ-टेक्सटाइल सेक्टर में क्षमता निर्माण के लिये योजना आदि। 

नेशनल अकाउंट स्टेटिस्टिक्स के द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार 2017-18, 2018-19, 2019-20 के दौरान औद्योगिक उत्पादन में वस्त्र उद्योग का प्रतिशत में योगदान 7 प्रतिशत रहा है।

यह जानकारी कपड़ा राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश ने आज राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

***

एमजी/एएम/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1809949) आगंतुक पटल : 255
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu