रक्षा मंत्रालय

पश्चिमी नौसेना कमान में ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल का दौरा

Posted On: 17 MAR 2022 10:30PM by PIB Delhi

एडमिरल फ्लेवियो ऑगस्टो वियाना रोचा, विशेष सचिव (रणनीतिक मामले), प्रेसिडेंसी एवं ब्राज़ील के राष्ट्रपति के सलाहकार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय ब्राजील प्रतिनिधिमंडल ने 17 मार्च 2022 को पश्चिमी नौसेना कमान मुख्यालय का दौरा किया।

यात्रा के दौरान एडमिरल रोचा ने वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पश्चिमी नौसेना कमान के साथ बातचीत की। दोनों एडमिरल ने परस्‍पर हित के विभिन्‍नमुद्दोंऔर चुनौतियों सहित समुद्री क्षेत्र में रणनीतियों पर बातचीत की।

एफओसी-इन-सी (पश्चिम) ने चर्चा के दौरान माननीय प्रधानमंत्री के सागर दृष्टिकोण- (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) - एवं भारतीय नौसेना के समुद्री दृष्टिकोण को सामने लाए और यह भी सुझाव दिया कि ब्राजील की नौसेना के जहाज, जब हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) में तैनात किए जाते हैं, भारतीय बंदरगाहों का दौरा कर सकते हैं।यह बताया गया कि भारतीय शिपयार्ड अपने होमपोर्ट से दूर लंबी अवधि के लिए तैनात इकाइयों को कोई भी तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए ठीक प्रकार से सुसज्जित हैं।

विशेष सचिव ने औपचारिक ब्रीफिंग के बाद, भारतीय नौसेना की क्षमताओं और दोनों नौसेनाओं के बीच बातचीत के लिए अधिक से अधिक अवसरों की इच्छा व्यक्त की।

  

एमजी/एएम/एबी/वाईबी



(Release ID: 1807322) Visitor Counter : 166


Read this release in: English , Urdu , Marathi