कोयला मंत्रालय

व्यावसायिक कोयला खदान की ई- नीलामी का तीसरा दिन


(कोयला खान (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2015 के तहत नीलामी का 13वां चरण)

(खान और खनिज (विकास और विनियम) अधिनियम, 1957 के तहत नीलामी की तीसरी किश्त)

Posted On: 08 FEB 2022 8:43PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय ने 12 अक्टूबर, 2021 को सीएमएसपी अधिनियम की 13 वें चरण और एमएमडीआर अधिनियम की तीसरे चरण के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी शुरू की थी। ई-नीलामी के पहले दिन, 5 कोयला खदानों को नीलामी के लिए रखा गया था। जिनमें से 3 कोयला खदानें सीएमएसपी कोयला खदानें और 2 एमएमडीआर कोयला खदानें थीं। कोयला खदानों का विवरण इस प्रकार है:-

4 कोयला खदानें पूरी तरह से खोजी गई हैं कोयला खदानें और 1 कोयला खदान आंशिक रूप से खोजी गई कोयला खदान है;

इन 5 कोयला खदानों के लिए कुल भूवैज्ञानिक भंडार 1,188.16 मीट्रिक टन है;

इन कोयला खानों के लिए संचयी पीआरसी 5.944 एमटीपीए है;

पहले दिन के परिणाम इस प्रकार हैं:

 

क्रम संख्या

खान का नाम

राज्य

राज्य पीआरसी (एमटीपीए)

भूवैज्ञानिक भंडार (एमटी)

द्वारा प्रस्तुत अंतिम बोली

आरक्षित मूल्य (%)

अंतिम प्रस्ताव (%)

1

बांखुई*

ओडिशा

NA

800.00

यज़्दानी स्टील एंड पावर लिमिटेड/ 274545

4.00

18.00

2

बिजाहन

ओडिशा

5.26

327.05

महानदी माइंस और

4.00

14.00

3 & 4

बृंदा और ससई

झारखंड

0.68

61.05

मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड / 237318

4.00

8.00

5

कोयाजन

असम

0.004

0.06

डालमिया सीमेंट भारत

4.00

81.50

 

* आंशिक रूप से खोजी गई कोयला खदान के लिए पीआरसी उपलब्ध नहीं है।
********


एमजी /एएम/ केजे



(Release ID: 1806363) Visitor Counter : 137


Read this release in: English , Urdu