रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत और ओमान ने नई दिल्‍ली में 11वीं संयुक्‍त सैन्‍य सहयोग समिति बैठक के दौरान सेना-से-सेना सहयोग में प्रगति की समीक्षा की


ओमान के रक्षा मंत्रालय के महासचिव ने रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की

Posted On: 01 FEB 2022 5:48PM by PIB Delhi

ओमान के रक्षा मंत्रालय के महासचिव डॉ. मोहम्‍मद बिन नासीर बिन अली अल-ज़ाबी ने 01 फरवरी, 2022 को नई दिल्ली में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। उन्‍होंने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। ओमान के रक्षा मंत्रालय के महासचिव ने श्री राजनाथ सिंह को द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर 11वीं भारत-ओमान संयुक्त सैन्य सहयोग समिति बैठक (जेएमसीसी) के बारे में भी जानकारी दी, जिसका आयोजन 31 जनवरी, 2022 को नई दिल्‍ली में किया गया था।

जेएमसीसी बैठक की सह-अध्‍यक्षता रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार तथा ओमान के रक्षा मंत्रालय के महासचिव द्वारा की गई। बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने संयुक्‍त अभ्‍यासों, उद्यो‍ग सहयोग तथा विभिन्‍न जारी अवसरंचना परियोजनाओं सहित सेना-से-सेना सहयोग में की गई प्रगति की समीक्षा की। रक्षा उद्योग सहयोग बढ़ाने में संयुक्‍त उद्यम के लिए नए अवसरों का पता लगाने तथा परस्‍पर रुचि के क्षेत्रों की जांच करने का निर्णय लिया गया है। तीनों सेनाओं से संबंधित मानवीय सहायता तथा आपदा राहत (एचएडीआर) अभ्‍यास के संचालन तथा जारी संयुक्‍त अभ्‍यासों के दायरे को बढ़ाने तथा जटिलताओं पर भी चर्चा की गई। दोनों देशों ने उत्‍तरी अरब सागर में व्‍याप्‍त मादक द्रव्‍य तस्‍करी के मुद्दे का मुकाबला करने के लिए एकजुट होकर काम करने पर सहमति जताई।

ओमान में अगली जेएमसीसी परस्‍पर सुविधाजनक तिथियों पर आयोजित करने पर सहमति जताई गई। जेएमसीसी भारत तथा ओमान के रक्षा मंत्रालयों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के सभी पहलुओं की व्‍यापक रूप से समीक्षा करती है तथा दिशा-निर्देश देती है।

महासचिव ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों तथा भारतीय रक्षा उद्योगों के सीईओ से भी मुलाकात की। वह अपने प्रवास के दौरान कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड, सैन्‍य प्रशिक्षण प्रतिष्‍ठानों तथा स्‍वदेशी एयर क्राफ्ट करियर, विक्रांत का भी अवलोकन करेंगे। 

***

एमजी/एएम/एसकेजे/एमबी


(Release ID: 1805520) Visitor Counter : 191


Read this release in: English , Urdu , Tamil