कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कृषि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए बजट में अभूतपूर्व प्रावधान: कृषि मंत्री श्री तोमर


यह बजट गांवों, निर्धन लोगों, किसानों, महिलाओं तथा युवाओं के लिए है: कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री और वित्‍तमंत्री को धन्‍यवाद दिया

Posted On: 01 FEB 2022 6:15PM by PIB Delhi

आज प्रस्‍तुत आम बजट का स्‍वागत करते हुए, केन्‍द्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने कहा कि यह बजट गांवों, निर्धन लोगों, किसानों, महिलाओं तथा युवाओं के लिए है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में कृषि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए बजट में अभूतपूर्व प्रावधान किए गए हैं।

श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं वित्‍त मंत्री ने बजट में दूरदर्शिता प्रदर्शित की है। आने वाले 25 वर्षों में हमारा देश कैसा होगा, उसकी झलक इस बजट में प्रतिबिम्‍बित की गई है। उन्‍होंने प्रसन्‍नता जताते हुए कहा कि सरकार के दोनों कार्यकालों में कृषि एवं कल्‍याण मंत्रालय का बजट निरंतर बढ़ता रहा है, इस बार भी इसे पिछले वर्ष के 1.23 लाख करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1.32 लाख करोड़ रुपए कर दिया गया है। श्री तोमर ने कृषि बजट में वृद्धि करने के लिए प्रधानमंत्री और वित्‍त मंत्री को धन्‍यवाद दिया है।

श्री तोमर ने कहा कि बजट में कृषि उत्‍पादन तथा उत्‍पादकता बढ़ाने पर जोर दिया गया है, साथ ही साथ तिलहन मिशन, कृषि को प्रौद्योगिकी के साथ जोड़ने, किसानों को उपज के लिए उचित कीमत प्राप्‍त करने आदि के लिए भी पर्याप्‍त प्रावधान किया गया है। एमएसपी के लिए लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है जो किसानों के लिए प्रसन्‍नता की बात है। कृषि विविधीकरण, जैविक तथा प्राकृतिक खेती का संवर्धन, किसानों की क्षमता दक्षता में वृद्धि, फसल मूल्‍यांकन, किसान ड्रोन, सिंचाई कृषि विश्वविद्यालयों, कृषि अनुसंधान में पाठ्यक्रमों को जोड़ना, ये सभी अभूतपूर्व प्रावधान हैं जो कृषि क्षेत्र में रूपांतरकारी बदलाव लाएंगे।

उन्‍होंने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना को भी सरकार द्वारा आकार दिया जा रहा है जिसकी परिकल्‍पना श्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान की गई थी। इससे न केवल लगभग एक मिलियन हेक्‍टेयर क्षेत्र की सिंचाई होगी बल्कि यह पीने का पानी और बिजली भी उपलब्‍ध कराएगी तथा नए रोजगारों का सृजन करेगी। इसी प्रकार हर घर जल, प्रधानमंत्री आवास जैसे कई महत्‍वपूर्ण बजट प्रावधान भी समाज के विभिन्‍न वर्गों के लिए बहुत मददगार होंगे।     

***

एमजी/एएम/एसकेजे/एमबी


(Release ID: 1805510) Visitor Counter : 250


Read this release in: English , Urdu