इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

इस्पात मंत्रालय ने उत्पादन से संबद्ध प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना पर द्वितीयक इस्पात क्षेत्र के उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की

Posted On: 11 MAR 2022 6:04PM by PIB Delhi

इस्पात मंत्रालय ने उत्पादन से सम्बद्ध प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना और मध्य प्रदेश के द्वितीयक इस्पात क्षेत्र की चिंताओं पर आज इंदौर में एक संवाद सत्र का आयोजन किया।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह उपस्थित थे। श्री राज्यवर्धन सिंह ने मध्य प्रदेश के द्वितीयक इस्पात उद्योग तक पहुंचने के लिए इस्पात मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार की नीतियां के बीच आपसी तालमेल पर भी बल दिया, ताकि वे व्यापार करने में आसानी के इच्छित लक्ष्य को प्राप्त करने में एक-दूसरे के पूरक हो सकें।   

इस्पात मंत्रालय के सचिव, श्री संजय कुमार सिंह, और इस्पात मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ पीएलआई योजना के विभिन्न तथ्यों को साझा किया। बैठक में उन्होंने भारत के द्वितीयक इस्पात उद्योग की चिंताओं और मुद्दों पर सरकार द्वारा उठाए जा रहे विभिन्न कदमों से भी अवगत कराया।

मध्य प्रदेश के प्रमुख उद्योग सचिव श्री संजय शुक्ला ने राज्य में व्यवसाय करने में आसानी के लिए मध्य प्रदेश की विभिन्न नीतिगत पहलों से अवगत कराया।

संवाद सत्र में 40 उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

**

एमजी/एएम/एमकेएस/वाईबी


(Release ID: 1805166) Visitor Counter : 386


Read this release in: English , Urdu