रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ऑस्ट्रेलियाई सेना अनुसंधान केंद्र (आर्क) ने भारत के सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज (क्लॉज़) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए


ऑस्ट्रेलियाई सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रिचर्ड बूर 08 मार्च 2022 से तीन दिवसीय भारत यात्रा पर हैं

प्रविष्टि तिथि: 09 MAR 2022 6:53PM by PIB Delhi

ऑस्ट्रेलियाई सेना प्रमुख ने 09 मार्च 2022 को नई दिल्ली में भारतीय सेना के थिंक टैंक सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज (क्लॉज़) का दौरा किया, जहां पर उन्होंने थल सेना के वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे, अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, क्लॉज़ और लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ.) रणबीर सिंह (सेवानिवृत्त), निदेशक सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज के साथ बातचीत की। ऑस्ट्रेलियाई जनरल को क्लॉज़ की अनुसंधान गतिविधियों और इसके आउटरीच क्रिया-कलापों के बारे में जानकारी दी गई। अकादमिक सहयोग और जुड़ाव स्थापित करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई सेना अनुसंधान केंद्र (आर्क) और सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज (क्लॉज़) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए गए।

IMG_256

IMG_256

 

एमजी/एएम/एनके/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 1804556) आगंतुक पटल : 417
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu