विद्युत मंत्रालय

एनएचपीसी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया


एनएचपीसी ने महिला सशक्तिकरण, नेतृत्व, जीवन और काम के बीच संतुलन और वित्तीय नियोजन से संबंधित विभिन्न विषयों पर इंटरैक्टिव सत्रों के साथ अपनी महिला कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुरू किया

एनएचपीसी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए 12 महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया

Posted On: 08 MAR 2022 7:42PM by PIB Delhi

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0015FM5.jpg

भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अपने कॉर्पोरेट कार्यालय, फरीदाबाद और देश के विभिन्न स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को बड़े जोश और उत्साह के साथ मना रहा है। एनएचपीसी के टीएंड एचआरडी डिवीजन और एनएचपीसी डब्ल्यूआईपी (विद्युत क्षेत्र की महिलाएं) सेल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए 8 से 9 मार्च 2022 तक एनएचपीसी महिला कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर रहा हैं।

कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती अलका तिवारी, आईएएस, सचिव, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) और श्री ए.के. सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी, श्री वाई.के. चौबे, निदेशक (तकनीकी), श्री आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त), श्री बिस्वजीत बसु, निदेशक (परियोजना) और श्री ए.के. श्रीवास्तव, सीवीओ द्वारा किया गया। इस अवसर पर एनएचपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं महिला कर्मचारी भी उपस्थित थे। इन स्थानों पर तैनात सभी एनएचपीसी महिला कर्मचारियों की भागीदारी को सक्षम करने के लिए कार्यक्रम का सभी एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालयों, पावर स्टेशनों और परियोजनाओं में सीधा प्रसारण किया गया।

श्रीमती अलका तिवारी, आईएएस, सचिव, एनसीएसटी, ने कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में 'वीमेन इन लीडरशिप' पर विशेष भाषण दिया। इस अवसर पर बोलते हुए, श्री ए.के. सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी ने समाज में महिलाओं की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने आगे एनएचपीसी महिला कर्मचारियों की हालिया उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और एनएचपीसी के विकास में योगदान देने में उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और व्यावसायिकता की सराहना की।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, एनएचपीसी ने विशेष रूप से 12 महिला कर्मचारियों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। इन कर्मचारियों में डॉ. कमला फरत्याल, जीजीएम, चिकित्सा सेवाएं और डॉ. सुषमा बालेश्वर त्रिवेदी, सीनियर डीसीएमओ को कोविड-19 महामारी से लड़ने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सुश्री ए. नलिनी, वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त) को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर पैरा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। श्रीमती सुजा आनंदन, वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल), सुश्री मोनिका सिंह, डीएम (विद्युत), सुश्री अदिति बिष्ट, प्रबंधक (सिविल), डॉ. पिंकी कुमारी रॉय, सीनियर डीसीएमओ, श्रीमती सलोनी यादव, डीएम (विद्युत), श्रीमती निधि कलोनी, डीएम (विद्युत), श्रीमती पूर्वा मैनी, सहायक प्रोग्रामर, श्रीमती अंजू मारवाह, निजी सचिव और श्रीमती कमलेश, सहायक प्रोग्रामर को विभिन्न इंटर सीपीएसयू स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में सराहनीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

दो दिवसीय कार्यशाला में विविध क्षेत्रों के प्रमुख विशेषज्ञों द्वारा महिला सशक्तिकरण, नेतृत्व, कार्य-जीवन संतुलन, वित्तीय नियोजन आदि से संबंधित विभिन्न विषयों पर इंटरैक्टिव सत्र शामिल होंगे।

****
 

एमजी/एएम/एके

 



(Release ID: 1804249) Visitor Counter : 256


Read this release in: English , Urdu