कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

मंत्री श्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने कोयला क्षेत्र से उत्पादन बढ़ाने और आयात कम करने का अनुरोध किया


आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कोयला मंत्रालय के प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह का उद्घाटन किया गया

Posted On: 07 MAR 2022 3:00PM by PIB Delhi

कोयला, खान और संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने आज नई दिल्ली में कोयला मंत्रालय के आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के प्रतिष्ठित (आइकॉनिक) सप्ताह का उद्घाटन किया। इस समारोह में केंद्रीय मंत्री वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्र के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पुरुषों, महिलाओं और युवाओं के किए गए महान योगदानों को आने वाली पीढ़ियां संजोने का काम करेंगी। श्री दानवे ने कोयला क्षेत्र से ऊर्जा क्षेत्र व आत्मनिर्भर भारत में और अधिक योगदान देने का अनुरोध किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001OZEL.jpg

इस समारोह में मंत्री श्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने कोयला क्षेत्र से उत्पादन को और अधिक बढ़ाने का आह्वान किया, जिससे आयात को कम किया जा सके व राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ाया जा सके। मंत्री ने कोयला क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) द्वारा अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा करने की जरूरत को रेखांकित किया। मंत्री ने आगे कहा कि पर्यावरण और कोयला खदानों के आसपास रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए सतत खनन सुनिश्चित करने की जरूरत है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002GK9Y.jpg

कोयला मंत्रालय के सचिव डॉ. अनिल कुमार जैन ने इस समारोह में गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कोयला मंत्रालय राष्ट्र की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सचिव ने आगे कहा नए अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों के कारण वैश्विक स्तर पर कोयले सहित ईंधन की कीमतें बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि अब तक कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) विद्युत क्षेत्र की जरूरत के एक बड़े हिस्से को पूरा कर रही है। डॉ. जैन ने कहा कोकिंग कोयले के उत्पादन के लिए और अधिक अन्वेषण की जरूरत है, जिससे इसके आयात को और कम किया जा सके।

इस समारोह के तहत मंत्रालय द्वारा स्मरणीय कार्यक्रमों व गतिविधियों की एक श्रृंखला शुरू की जाएगी, जो कोयला क्षेत्र में भारत की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों का प्रदर्शन करेगी और भविष्य के लिए रोडमैप भी तैयार करेगी। इस समारोह में सतत खनन, कार्बन फुटप्रिंट (उत्सर्जन) में कमी व कार्बन तटस्थता को लक्षित करने, कुशल खनन परिचालनों के जरिए आयात प्रतिस्थापन, खनन क्षेत्रों में स्थानीय समुदायों/ग्रामीण जनसंख्या की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने और अत्याधुनिक स्वच्छ कोयला तकनीकों की खोज जैसे कि कोयले से कोल बेड मिथेन व हाइड्रोजन से संबंधित पहल व उपलब्धियों को रेखांकित किया जाएगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003ZPBJ.jpg

इस प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह में कोयला व इससे संबद्ध क्षेत्रों पर प्रसिद्ध व्यक्तियों के बीच वार्ता, सतत खनन पर सीआईएल और एनएलसीआईएल की लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग, जनहित से जुड़ी पहल और रक्तदान शिविर कुछ मुख्य आकर्षण हैं।

डॉ. आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित इस समारोह में कोयला मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव- श्री विनोद कुमार तिवारी व श्री एम. नागराजू और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

****

एमजी/एएम/एचकेपी/एसएस


(Release ID: 1803635) Visitor Counter : 399


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil