रक्षा मंत्रालय
नर्सिंग कॉलेज में सैन्य नर्सिंग सेवा का दीप प्रज्ज्वलन समारोह
Posted On:
05 MAR 2022 4:51PM by PIB Delhi
नर्सिंग कॉलेज में बीएससी (एच) प्रथम वर्ष के नर्सिंग छात्रों (2021 बैच) का दीप प्रज्ज्वलन समारोह 05 मार्च 2022 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस समारोह के दौरान 30 नर्सिंग कैडेटों ने छात्रों की यूनिफार्म पहने हुए अपनी व्यावसायिक जीवन यात्रा की शुरुआत की। सेना अस्पताल (आर एंड आर) के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल ए के जिंदल इस समारोह के मुख्य अतिथि थे। जनरल ऑफिसर ने नर्सिंग कॉलेज के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने इस तथ्य पर भी जोर दिया कि छात्रों को स्वास्थ्य देखभाल में नवीनतम प्रगति के बारे में जानकारी रखने और दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों के दौरान सॉफ्ट स्किल तथा व्यावसायिक संपर्क बनाए रखने की आवश्यकता है।
इस भव्य समारोह में मेजर जनरल स्मिता देवरानी एडीजी एमएनएस, मेजर जनरल अमिता रानी, प्रिंसिपल मैट्रॉन और कॉलेज के अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके बाद बीएससी (एच) नर्सिंग प्रथम वर्ष के शिक्षकों एवं छात्रों को प्रज्ज्वलित दीप स्थानांतरित किया गया जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में ज्ञान तथा बुद्धिमत्ता के हस्तांतरण का प्रतीक है।
****
एमजी/एएम/एनके/सीएस
(Release ID: 1803205)
Visitor Counter : 327