सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

न्यूजऑनएयर रेडियो लाइव-स्ट्रीम इंडिया की रैंकिंग


उत्तर प्रदेश में मतदान के कारण लखनऊ ऑल इंडिया रेडियो में लोकप्रिय

Posted On: 04 MAR 2022 2:37PM by PIB Delhi

नवीनतम न्यूजऑनएयर रैंकिंग में 10 शीर्ष शहरों में से एक लखनऊ के लोकप्रिय ऑल इंडिया रेडियो लाइव-स्ट्रीम, विविध भारती नेशनल, एआईआर लखनऊ, एफएम रेनबो लखनऊ, एआईआर वाराणसी, एफएम गोल्ड दिल्ली, एआईआर समाचार 24x7, एआईआर रागम, एआईआर आगरा, एआईआर छतरपुर और एआईआर विशाखापत्तनम हैं।

देश में शीर्ष शहरों की नवीनतम रैंकिंग में जहां न्‍यूजऑनएयर ऐप पर ऑल इंडिया रेडियो लाइव-स्ट्रीम सबसे लोकप्रिय हैं, पटना जयपुर को हटाकर 10 शीर्ष शहरों में शामिल हो गया है। जबकि पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद और मुंबई लगातार 5 शीर्ष में बने हुए हैं, इसके बाद शीर्ष 10 की सूची में लखनऊ, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता और पटना का स्थान है।

भारत में शीर्ष एआईआर स्ट्रीम की रैंकिंग में आए प्रमुख परिवर्तन पहली बार शीर्ष 10 में देखे गए हैं जबकि एआईआर पुणे एफएम और रेनबो कन्‍नड़, कामनबिलु ने वापसी की है। एआईआर मलयालम, एफएम गोल्ड मुंबई और एआईआर त्रिशूर अब प्रतिष्ठित शीर्ष सूची में नहीं हैं।

ऑल इंडिया रेडियो की 240 से अधिक रेडियो सेवाएं न्यूजऑनएयर ऐप, प्रसार भारती के आधिकारिक ऐप पर लाइव-स्ट्रीम हैं। न्यूजऑनएयर ऐप पर ये ऑल इंडिया रेडियो स्ट्रीम्स के न केवल भारत में, बल्कि वैश्विक रूप से 85 से अधिक देशों में बड़ी संख्या में श्रोता हैं।

भारत के शीर्ष शहरों पर एक नजर डालें जहां न्यूजऑनएयर ऐप पर ऑल इंडिया रेडियो लाइव-स्ट्रीम सबसे लोकप्रिय हैं और उनके श्रोताओं में आया मासिक परिवर्तन नीचे देखा जा सकता है। आप भारत में न्यूजऑनएयर ऐप पर शीर्ष ऑल इंडिया रेडियो लाइव-स्ट्रीम का पता लगा सकते हैं जिनका शहर-वार विवरण भी दिया गया है। ये रैंकिंग 1 फरवरी से 28 फरवरी 2022 तक के आंकड़ों पर आधारित हैं।

 

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

***

एमजी/एएम/आईपीएस/वीके


(Release ID: 1802973) Visitor Counter : 287