इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
माईगव ने 14 एपिसोड की "सबका विकास महाक्विज" श्रृंखला की शुरुआत की
इस श्रृंखला का उद्देश्य प्रतिभागियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और पहलों के बारे में जागरूक करना है
Posted On:
02 MAR 2022 6:36PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार एक आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास" के आदर्शों के लिए प्रतिबद्ध है।
सुशासन के बारे में नागरिकों के बीच जागरूकता उत्पन्न करने के लिए माईगव ने 1 मार्च, 2022 को "सबका विकास महाक्विज" श्रृंखला शुरू की है। यह एक साल तक चलने वाली परियोजना है। इसमें 14 एपिसोड हैं, जिन्हें Quiz.MyGov.in पर संचालित (होस्ट) किया गया हैं।
"सबका विकास महाक्विज श्रृंखला" का उद्देश्य प्रतिभागियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और पहलों के बारे में जागरूक करना है। सरकार देश के सभी नागरिकों, विशेष रूप से समाज के गरीब व वंचित तबके समग्र कल्याण के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं के जरिए बुनियादी जरूरतें सुनिश्चित करने का काम कर रही है।
इसमें वे योजनाएं शामिल हैं, जिनके परिणामस्वरूप अभूतपूर्व संख्या में घरों का निर्माण हुआ (प्रधानमंत्री आवास योजना), नल जल कनेक्शन प्रदान किए (जल जीवन मिशन), बैंक खाते खोले गए (जन धन), किसानों के खाते में सीधे लाभ हस्तांतरित की गई (प्रधानमंत्री किसान) या नि:शुल्क गैस कनेक्शन (उज्ज्वला) प्रदान किया गया। इसके अलावा गरीबों के जीवन को बदलने वाली कई अन्य पहल भी शामिल हैं।
इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (क्विज) में निम्नलिखिति तरीके से हिस्सा ले सकते हैं:
- Quiz.MyGov.in पर लॉग-इन करें।
- प्रमुख योजनाओं से संबंधित कुल 14 क्विज में से एक का चयन करें।
- हर एक नई क्विज पिछली प्रश्नोत्तरी के अंत के बाद शुरू की जाएगी।
- यह क्विज हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य सभी प्रमुख भाषाओं में उपलब्ध होगी।
- हर सप्ताह शीर्ष 1000 विजेताओं की घोषणा की जाएगी और हर एक विजेता को 2000/- रुपये प्रदान किए जाएंगे।
- एक प्रतिभागी इस क्विज में केवल एक बार हिस्सा ले सकते हैं। एक ही प्रवेशकर्ता की एकाधिक प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा और उन्हें खारिज कर दिया जाएगा।
- 52 सप्ताह के अंत में सभी प्रश्नोत्तरी में हिस्सा लेने वालों के लिए एक बम्पर पुरस्कार भी होगा।
- यह एक समयबद्ध क्विज है, जिसमें 20 प्रश्नों के उत्तर देने के लिए 700 सेकेंड दिए गए हैं।
इसके तहत पहली क्विज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएम-जीकेएवाई) पर है। यह योजना गरीबों की सहायता करने वाली एक पैकेज है, जिसका उद्देश्य कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न बाधाओं के परिणामस्वरूप उनके सामने आने वाली चुनौतियों को कम करना है।
माईगव इस महाक्विज के लिए नागरिकों को यहां आने और नए भारत के बारे में अपने ज्ञान का परीक्षण करने के लिए आमंत्रित करता है। साथ ही, एक साल तक हर सप्ताह कुल 10 लाख रुपये के नकद पुरस्कार जीतने का अवसर प्रदान करता है। इसके लिए Quiz.mygov.in देखें।
********
एमजी/एएम/एचकेपी/डीए
(Release ID: 1802449)