कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कोयला मंत्रालय को छब्बीस निविदाएं प्राप्त हुईं


कोयले की बिक्री हेतु ग्यारह कोयला खदानों की नीलामी के लिए बोलियां लगीं

(कोयला खदान (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2015 के तहत नीलामी की 14वीं कड़ी)

(खान और खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 के तहत नीलामी का चौथा भाग)

Posted On: 02 MAR 2022 4:27PM by PIB Delhi

कोयले की बिक्री के लिए कोयला खदानों की नीलामी श्रृंखला के चौथे भाग की प्रक्रिया 16 दिसंबर, 2021 को कोयला मंत्रालय के नामित प्राधिकरण द्वारा शुरू की गई थी। नीलामी के लिए व्यावसायिक निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2022 थी। इस प्रक्रिया के हिस्से के रूप में, ऑनलाइन और ऑफलाइन बोली लगाने के दस्तावेजों वाली व्यावसायिक निविदाएं आज (02 मार्च, 2022) सुबह 10:00 बजे बोलीदाताओं की उपस्थिति में खोली गईं

सबसे पहले ऑनलाइन बोलियों को डिक्रिप्ट किया गया और निविदा देने वाले व्यक्तियों की उपस्थिति में इलेक्ट्रॉनिक तरीके से खोला गया। इसके बाद, ऑफलाइन बोली दस्तावेजों वाले सीलबंद लिफाफे भी बोलीदाताओं की उपस्थिति में खोले गए। यह पूरी प्रक्रिया बोलीदाताओं के लिए स्क्रीन पर प्रदर्शित की गई थी। 11 (ग्यारह) कोयला खदानों के लिए कुल 26 (छब्बीस) बोलियां (ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीके से) प्राप्त हुई हैं। 5 (पांच) कोयला खदानों के लिए दो या दो से उससे अधिक निविदाएं प्राप्त हुई हैं। प्राप्त निविदाओं की खान-वार सूची नीचे संलग्न है:

क्रमांक

कोयला खदान का नाम

निविदाओं की संख्या

1

बिंजा

1

2

चिनोरा

4

3

गारे पाल्मा IV/6

8

4

रबोडीह ओसीपी

3

5-6

उत्कल बी1 और बी2

6

7

अलकनंदा

1

8

दतिमा

1

9

डोंगेरी ताल - II

1

10-11

रैम्पिया और डिप साइड ऑफ़ रैम्पिया

1

 

कुल बोलियां

26

 

निम्नलिखित सूची के अनुसार कुल 21 कंपनियों ने नीलामी प्रक्रिया में अपनी बोलियां (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) जमा की हैं:

क्रमांक

कोयला खदान का नाम

निविदाओं की संख्या

1

कल्कि इस्पात प्राइवेट लिमिटेड

1

2

बीएस इस्पात लिमिटेड

1

3

वाईजेएसएल लॉजिस्टिक्स एलएलपी

1

4

वर्चुअस माइनिंग लिमिटेड

1

5

ऑरो कोल प्राइवेट लिमिटेड

1

6

इंदरमणि मिनरल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

1

7

सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड

1

8

श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड

2

9

सीजी नेचुरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड

1

10

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड

2

11

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड

2

12

सारदा माइंस प्राइवेट लिमिटेड

2

13

भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड

1

14

रेंगा इंजीनियरिंग वर्क्स इंडिया (पी) लिमिटेड

1

15

ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड

1

16

चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्क्स (पी) लिमिटेड

1

17

तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड

1

18

महानदी माइन्स एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड

2

19

रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड

1

20

कृषेरी प्राइवेट लिमिटेड

1

21

अमलतास एविएशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड

1

 

कुल बोलियां

26

निविदाओं का मूल्यांकन एक बहु-विषयक तकनीकी मूल्यांकन समिति द्वारा किया जाएगा और व्यावसायिक रूप से योग्य बोलीदाताओं को 24 मार्च, 2022 से एमएसटीसी पोर्टल पर आयोजित होने वाली इलेक्ट्रॉनिक नीलामी में भाग लेने के लिए चुना जाएगा।

*****

एमजी/एएम/एनके/वाईबी


(Release ID: 1802423) Visitor Counter : 291


Read this release in: English , Tamil , Urdu