कोयला मंत्रालय

कोल इंडिया लिमिटेड की बंद कोयला खदानों के लिए राजस्व साझेदारी मॉडल पर हितधारकों के परामर्श को मिली उत्साहजनक प्रतिक्रिया


कोल इंडिया निजी क्षेत्र को 100 से अधिक ऐसी खदानें देने पर विचार कर रही है

Posted On: 24 FEB 2022 6:29PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय ने आज यहां निजी क्षेत्र के साथ सीआईएल की बंद खदानों के लिए राजस्व साझेदारी मॉडल पर हितधारकों के साथ परामर्श किया।

परामर्श में एस्सेल माइनिंग, अदानी, टाटा, जेएसडब्ल्यू, जेएसपीएल आदि जैसे निजी क्षेत्र की काफी भागीदारी देखने को मिली है और प्रस्ताव को उनकी ओर से उत्साहपूर्ण समर्थन मिला है। सरकार बंद खदानों से कोयले का उत्पादन करने के लिए राजस्व साझेदारी मॉडल पर निजी क्षेत्र को भागीदार बनाने पर विचार कर रही है। ऐसी कई खदानें हैं जिन्हें कई कारणों से सीआईएल द्वारा पूर्व में बंद कर दिया गया था और इन्हें निजी क्षेत्र की भागीदारी के साथ फिर से खोला और लाभकारी तरीके से संचालन में लाया जा सकता था।

कोयला मंत्रालय को काफी उम्मीद है कि निजी क्षेत्र के सहयोग से उत्पादकता दक्षता में वृद्धि होगी और देश के विकास के लिए आवश्यक अतिरिक्त कोयले का उत्पादन किया जा सकेगा। सीआईएल नियत समय पर निजी क्षेत्र को राजस्व हिस्सेदारी के आधार पर ऐसी 100 से अधिक खदानों की पेशकश करना चाहता है

*******

 

एमजी/एएम/पीकेजे/डीवी



(Release ID: 1800891) Visitor Counter : 358


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Telugu